सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Mulayam attacks Nitish Kumar
Written By
Last Modified: भभुआ , रविवार, 11 अक्टूबर 2015 (20:29 IST)

मुलायम बोले, नीतीश ने लालू को बनाया बेवकूफ

मुलायम बोले, नीतीश ने लालू को बनाया बेवकूफ - Mulayam attacks Nitish Kumar
भभुआ। सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पता नहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद जी की क्या मजबूरी थी कि चारा घाटोला मामले में नीतीश के उनको सजा दिलवाने के बावजूद वह उनके साथ जा खड़े हुए।
 
कैमूर जिले के जगजीवन स्टेडियम में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने नीतीश पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पता नहीं लालू जी की क्या मजबूरी थी कि वे चारा घाटोला मामले में नीतीश द्वारा उनको सजा दिलवाने के बावजूद वह उनके साथ जा खड़े हुए।
 
उन्होंने कहा कि चारा घोटाला में पांच साल की सजा होने से लालू जी को भारी राजनीतिक नुकसान हुआ पर आश्चर्य है कि उन्होंने नीतीश के साथ जाने का निर्णय लिया।
 
मुलायम ने नीतीश को धोखेबाज बताते हुए कहा कि जनता परिवार को एकजुट करने में उन्होंने शुरुआत में तो सहयोग किया पर बाद में उन्होंने धोखा दिया।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बने नीतीश नीत धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन में सपा के लिए पहले एक भी सीट नहीं देने और बाद में छोड़ी गई तीन सीटें राकांपा के अस्वीकार कर दिए जाने पर उक्त सीटों के साथ लालू ने अपनी दो सीटें (कुल पांच) सपा को दी थी जिसे लेने से इंकार करते हुए उसने महागठबंधन से नाता तोडकर राकांपा सहित चार अन्य दलों के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन कर लिया था।
 
मुलायम ने नीतीश के अपने शासनकाल के दौरान किए गए विकास के दावे पर प्रश्न खडा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार ने साढे तीन साल की अवधि में जितना विकास का काम किया उतना नीतीश अपने दस साल के शासनकाल के दौरान नहीं कर पाए।
 
उन्होंने लालू और नीतीश पर समाजवादी विचाराधारा को छोडकर कांग्रेस के साथ हाथ मिला लेने के लिए उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता इन्हें पहचान चुकी है और अब वह उनके झांसे में नहीं आने वाली है। (भाषा)