सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Modi Posters
Written By अनिल जैन
Last Updated :पटना , शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015 (19:42 IST)

पटना एयरपोर्ट से हटे मोदी और शाह के होर्डिग्स

पटना एयरपोर्ट से हटे मोदी और शाह के होर्डिग्स - Modi Posters
पटना। पटना एयरपोर्ट और उसके आसपास लगे प्र्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के होर्डिग्स को महागठबंधन की शिकायत के बाद गुरुवार को हटा दिया गया। चुनाव आयोग के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने करीब दो घंटे की कार्रवाई के बाद सारे होर्डिग्स हटा दिए। सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग की बात कहते हुए चुनाव आयोग से इन्हें हटाने की मांग की गई थी। इस कार्रवाई पर भाजपा नेताओं ने विरोध जताया है।  
 
नरेंद्र मोदी के बिहार चुनाव से संबंधित करीब एक सौ छोटे-बड़े होर्डिग्स पटना एयरपोर्ट परिसर में लगाए गए थे। इसके साथ ही करीब इतने ही होर्डिग्स एयरपोर्ट के बाहर भी लगे हुए थे। महागठबंधन के नेताओं ने बिहार चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सरकारी क्षेत्रों में भाजपा के होर्डिग्स लगे हुए हैं।
 
महागठबंधन ने चुनाव आयोग से कहा था कि भाजपा की ओर से एयरपोर्ट और उसके आसपास प्रधानमंत्री मोदी के बिहार चुनाव से संबंधित होर्डिग्स लगाने से सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन हो रहा है।
 
घटना के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी जनता के दिलों में रहते हैं। होर्डिग्स तो हटवा दिए, लेकिन महागठबंधन के नेता जनता के दिलो से मोदी को कैसे निकालेंगे।