सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Mahagathbandhan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 4 नवंबर 2015 (18:06 IST)

चुनाव आयोग निष्क्रिय, महागठबंधन का आरोप

चुनाव आयोग निष्क्रिय, महागठबंधन का आरोप - Mahagathbandhan
नई दिल्ली। महागठबंधन ने चुनाव आयोग पर बिहार विधानसभा चुनाव में निष्क्रिय रहने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि भाजपा मतदाताओं के ध्रुवीकरण और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए आपत्तिजनक विज्ञापन प्रकाशित करा रही है, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 
 
जदयू के सांसद और प्रवक्ता केसी त्यागी, कांग्रेस के प्रवक्ता आरपीएन सिंह एवं शोभा ओझा ने यहां चुनाव आयोग को भाजपा के खिलाफ इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना आयोग का संवैधानिक दायित्व है लेकिन उसे बिहार चुनाव में जो निष्पक्षता दिखानी चाहिए थी वह अब तक देखने को नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका से वे निराश हैं।
 
इन नेताओं ने कहा कि संसद के अगामी सत्र के दौरान चुनाव आयोग की भूमिका और निष्पक्षता के मुद्दे को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के विवादास्पद विज्ञापन प्रकाशित कराने के मामले को लेकर 30 अक्टूबर को भी आयोग को ज्ञापन दिया गया था और उसने भी माना था कि विज्ञापन विद्वेषजनक था और उसने विज्ञापन के प्रकाशन पर रोक लगा दी थी। साथ ही इस तरह के विज्ञापन आगे प्रकाशित नहीं कराने का आदेश दिया था। 
 
नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग के इस आदेश के बावजूद धार्मिक आधार पर मतों के ध्रुवीकरण के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराए जा रहे हैं। भाजपा धर्म और जाति के आधार पर वोट मांग रही है जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। (वार्ता)