सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Bihar Election 2015,
Written By

नहीं मिला टिकट तो रोए नेताजी के दामाद

नहीं मिला टिकट तो रोए नेताजी के दामाद - Bihar Election 2015,
पटना। बिहार चुनाव में टिकट बंटने के ‍साथ ही नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है, लेकिन एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु टिकट नहीं मिलने के कारण  मीडिया से बात करते समय फूट-फूट कर रो पड़े। साधु एक टीवी चैनल से बात करते करते फूट-फूटकर रो पड़े।  
साधु को विधानसभा चुनाव के लिए एलजेपी ने टिकट देने से मना कर दिया है। इस पर उन्होंने पासवान के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद कर दिया। साधु ने एनडीए के उम्मीदवार को हराने के लिए हर जिले में दलित सेना के उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान किया।
 
साधु ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘आदरणीय पासवानजी को सोचना चाहिए, चिराग को सोचना चाहिए, मेरी सास को सोचना चाहिए और देखना चाहिए कि वह (सास) मुझे अपना बेटा मानती हैं या नहीं, वह मुझे अपना दामाद मानती हैं या नहीं! यह उन पर है कि वह मुझे अपनाती हैं या दुत्कार देती हैं। वह (सास) आज भी हमारे लिए अभिभावक की तरह हैं।’
 
साधु ने चिराग पासवान एक्टिंग करियर पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की एक फ्लॉप फिल्म आई थी, वे एक फ्लॉप हीरो हैं। हम अपने पैसे से फिल्म देखने जाते थे और बाहर आकर लोगों से कहते थे कि बहुत अच्छी फिल्म है। (एजेंसियां)