• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Bihar assembly elections
Written By
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015 (16:15 IST)

लालू के आज्ञाकारी हिज मास्टर्स वॉयस बन गए नीतीश : सुशील मोदी

लालू के आज्ञाकारी हिज मास्टर्स वॉयस बन गए नीतीश : सुशील मोदी - Bihar assembly elections
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन के उनके साथी लालू प्रसाद यादव के पुत्र की योग्यता और अनुभव के आधार पर जिम्मेदारी देने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के लिए आज्ञाकारी हिज मास्टर्स वॉयस बन गए हैं।

मोदी ने अपने ट्वीट के जरिए महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए लिखा कि लालू प्रसाद ने अपने नौवीं पास बेटे को बिहार का नेतृत्व सौंपने की बात की और नीतीश कुमार ने तुरंत कह दिया कि वे राजकुमारों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर जिम्मेदारी देंगे। जो अनुभवहीन बेटे क्लर्क बनने लायक भी नहीं हैं, उन्हें नीतीश कुमार डिप्टी सीएम बनाएंगे। मुख्यमंत्री महागठबंधन के दूसरे सहयोगी लालू प्रसाद के लिए आज्ञाकारी ‘हिज हिज मास्टर्स’ बन गए हैं।

इससे पूर्व बुधवार को मोदी ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा था कि करोड़ों रुपए के चारा घोटाले में जेल जाने वाले लालू प्रसाद अपराध का महिमामंडन कर रहे हैं। वे अपने बेटों को विधानसभा भेजना चाहते हैं और गरीब के बेटों को जेल जाने की नसीहत देते हैं। (वार्ता)