सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. amit shah
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अक्टूबर 2015 (09:26 IST)

चुनाव के बाद खत्म हो जाएगा लालू, नीतीश का अस्तित्व: अमित शाह

चुनाव के बाद खत्म हो जाएगा लालू, नीतीश का अस्तित्व: अमित शाह - amit shah
पटना। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद का राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

शाह ने कहा कि आठ नवंबर को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, उस दिन नीतीश राजभवन जाकर इस्तीफा दे रहे होंगे। शाह ने हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में अलग-अलग चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने बिहार में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनाने का मन बना लिया है, क्योंकि लोग फिर से राज्य में 'जंगलराज' नहीं आना देना चाहते।
 
पलायन की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि आज प्रत्येक विकसित राज्य में बिहारी युवा पसीना बहा रहा है, फिर भी विकास के पायदान पर बिहार नीचे है। ऐसे में अगर एक बार एनडीए की सरकार बन जाए तो बिहार विकास के रास्ते पर आ जाएगा। लालू और नीतीश पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति चौपट है, जिस कारण यहां के मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए राज्य के बाहर जाना पड़ता है।
 
जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन को विनाश का गठबंधन बताते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी ने अति पिछड़े को प्रधानमंत्री बनाया, वहीं लालू प्रसाद ने दलितों और अतिपिछड़ों का शोषण किया।