सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. process of making rose water
Written By

गुलाब जल घर में कैसे बनाएं, पढ़ें आसान विधि

गुलाब जल घर में कैसे बनाएं, पढ़ें आसान विधि - process of making rose water
जब भी स्कीन केयर की बात आती है तो गुलाब जल का नाम इसमें सबसे पहले शामिल किया जाता है क्योंकि गुलाब जल के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को तरोताजा रख सकती है इसका इस्तेमाल फेसमास्क के साथ, टोनर के रूप में, स्कीन क्लीन करने के लिए किया जाता है जो हमारी त्वचा को बहुत फायदा पहुंचाता हैं 
 
वहीं गुलाब जल घर में तैयार किया जाएं तो बात ही कुछ और है यदि आप भी चाहते है घर में गुलाब जल बनाना तो इस लेख में जान सकते हैं कि कैसे कुछ आसान प्रक्रिया से आप घर में गुलाब जल तैयार कर सकते है तो आइए जानते है गुलाब जल बनाने की आसान विधि-  
 
सबसे पहले फ्रेश गुलाब के फूल लें अब इन्हें सबसे पहले इनकी पंखुड़ियों को अलग-अलग कर लें।
 
अब एक बर्तन में दो कप साफ (पानी पीने का पानी) लीजिए और इसे अच्छी तरह गर्म कर लीजिए। साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों को भी साफ पानी से धो लीजिए
 
अब गर्म पानी में साफ गुलाब की पंखुड़ियों को डाल कर अच्छी तरह से उबलने दें।
 
आप देखेंगे की गुलाब की पखुड़ीयां कुछ समय बाद सफेद रंग की हो जाएंगी और धीरे- धीरे अपना रंग छोड़ने लगेंगी।
 
अब इसे छान लीजिए और एक साफ बौतल में भरकर रख लें इसे आप फ्रिज में भी रख सकते हैं 
 
तो लीजिए तैयार है घर में बना गुलाब जल इसका इस्तेमाल आप अपनी ब्यूटी केयर में कर सकती है।