• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. How To Do Manicure at Home in Hindi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2023 (17:42 IST)

8 स्टेप में घर बैठे कैसे करें पार्लर जैसा मैनीक्योर?

8 स्टेप में घर बैठे कैसे करें पार्लर जैसा मैनीक्योर? - How To Do Manicure at Home in Hindi
Manicure : क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम पर एक्स्प्लोर पेज को स्क्रॉल करते समय नेल आर्ट की वीडियो देखते हैं और वीडियो देखते समय क्या आपके मन में भी मैनीक्योर का ख्याल आता है? मैनीक्योर हमारे हाथों के लिए काफी फायदेमंद है पर पार्लर में महंगे मैनीक्योर (manicure) करवाने से बेहतर है आप घर बैठे पार्लर जैसा मैनीक्योर कम कीमत में कर सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के ज़रिए जानते हैं कि कैसे आप इन 8 स्टेप के ज़रिए घर बैठे मैनीक्योर कर सकते हैं-
 
मैनीक्योर करने से पहले आपको इन सामग्री की ज़रूरत होगी:-
 
- नेल पोलिश रिमूवर (nail polish remover) 
- नेल पेंट 
- कॉटन या कॉटन पैड
- नेल बफर (nail buffer) और नेल कटर 
- क्यूटिकल्स पुशर(cuticles pusher) 
- हैंड क्रीम और क्यूटिकल्स क्रीम (cuticles cream)
- ट्रंपेरेंट नेल पोलिश (transparent nail polish)
- शैम्पू या क्लीन्ज़र 
स्टेप 1: नेल पोलिश रिमूवर
 
सबसे पहले आप अपने नाख़ून नेल पोलिश रिमूवर से अच्छे से साफ़ कर लें ताकि आपके नाख़ून में नेल पेंट अच्छे से लगे और आपके नाख़ून में पुराणी नेल पेंट का दाग न हो।
स्टेप 2: नेल कटिंग
 
इसके बाद आप अपने नाख़ून को सही आकर में काट लें जिससे आपकी सारी अंगुलियों के नाख़ून का अकार सामन लगे। आप नाख़ून को अपने अनुसार काट सकती हैं पर ध्यान रहे की ज़्यादा छोटे नाख़ून न काटे। साथ ही आप नेल बफर (nail buffer) से आपने नाख़ून को आकर दे सकती हैं।
स्टेप 3: गुनगुने पानी में हाथ भिगोएं
 
अपने नाख़ून साफ़ करने के बाद आप एक कटोरी में हल्का गरम या गुनगुना पानी लें और उसमे करीब 3-5 मिनट तक अपने हाथ भिगोकर रखें। आप पानी में शैम्पू या क्लीन्ज़र दाल सकते हैं। इससे आपके हाथ की त्वचा सॉफ्ट होगी और डेड स्किन आसानी से साफ़ हो जाएगी। साथ ही आपके नाख़ून के आस पास की माहिम त्वचा भी सॉफ्ट होगी।
स्टेप 4: क्यूटिकल्स को हटाएं
 
क्यूटिकल्स (cuticles) यानि आपके नाख़ून के चारों तरफ माहिम त्वचा। आपने हाथ पोछने के बाद क्यूटिकल्स क्रीम लगाएं और इसके बाद क्यूटिकल्स पुशर(cuticles pusher) के मदद से क्यूटिकल्स को पीछे करें। ध्यान रहे की आप ज़्यादा ज़ोर न लगएं वरना आपको चोट भी लग सकती है और साथ ही क्यूटिकल्स को ज़्यादा पीछे न करें।
स्टेप 5: अपने हाथों पर क्रीम लगाएं 
 
हाथों की त्वचा काफी कोमल होती है इसलिए हाथ भिगोने के बाद आप अपने हाथों पर हैंड क्रीम(hand cream) या मॉइस्चराइजर(moisturizer) लगाएं। ध्यान रखें की नाख़ून पर क्रीम न लगाएं ताकि आपकी नेल पेंट आसानी से लग सके।
स्टेप 6: नेल पेंट लगाने से पहले बेस लगाएं 
 
नेल पेंट लगाने से पहले आप अपने नाख़ून पर ट्रांसपेरेंट (transparent) या क्लियर नेल पोलिश(clear nail polish) की पतली लेयर लगाएं। ऐसा करने से आपकी नेल पेंट का रंग ज़ादा उभरकर आएगा और आपकी नेल पेंट आसानी से नाख़ून पर लग सकेगी।
स्टेप 7: नेल पेंट लगाएं 
 
इसके बाद आप नेल पेंट लगाएं। आप अपने पसंद का कोई भी रंग लगा सकते हैं साथ ही आप अपने अनुसार नेल आर्ट(nail art) भी कर सकते हैं।
स्टेप 8: क्लियर नेल पेंट से फिनिशिंग दें
 
नेल पेंट लगाने के बाद आप क्लियर या ट्रांसपेरेंट नेल पेंट को नेल पेंट सूखने के बाद लगाएं। इससे आपकी नेल पेंट ग्लोसी दिखने के साथ थोड़े लंबे समय तक आपके हाथों में रहेगी।