• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. How to clean your makeup brushes Makeup Tips clean makeup brushes easily
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (17:54 IST)

Makeup Tips : इन आसान तरीकों से साफ करें अपना Makeup Brush, लगेगा बिलकुल नए जैसा

अपने मेकअप ब्रश को रखें बैक्टीरिया फ्री, फॉलो करें ये गजब के टिप्स

makeup brushes
How to clean your makeup brushes : मेकअप ब्रश का इस्तेमाल हर महिला अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए करती है, लेकिन इन्हें साफ करना भी बेहद जरूरी है। गंदे ब्रश से न केवल मेकअप का लुक खराब होता है, बल्कि यह त्वचा की समस्याओं का कारण भी बन सकता है। इन टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने ब्रश को साफ कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती को और भी निखार सकती हैं।
 
क्या-क्या चाहिए :
1. साफ पानी
2. शैम्पू या डिश सोप
3. जैतून का तेल (वैकल्पिक)
4. एक कटोरा
5. टिश्यू या कपड़ा
 
साफ करने की प्रक्रिया :
1. ब्रशों को अलग करें 
सबसे पहले, अपने सभी ब्रशों को अलग करें। ध्यान दें कि ब्रश के अलग-अलग प्रकार (फाउंडेशन, पाउडर, आईशैडो) के लिए अलग-अलग ट्रीटमेंट हो सकता है।
 
2. गर्म पानी में भिगोएं 
एक कटोरे में थोड़ा सा गर्म पानी लें। ब्रश के घोल वाले हिस्से (ब्रिसल्स) को धीरे-धीरे गर्म पानी में डालें। ध्यान रखें कि हैंडल भी पानी में न जाएं, क्योंकि इससे वो ढीला हो सकता है।
 
3. साबुन का उपयोग करें
एक छोटी मात्रा में शैम्पू या डिश सोप लें और उसे ब्रश के घोल पर लगाएं। अगर आप चाहें, तो जैतून का तेल भी मिला सकते हैं, इससे ब्रश को मुलायम रखने में मदद मिलती है।
 
4. हल्के हाथों से साफ करें
ब्रश को हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए साफ करें। इससे ब्रश से मेकअप के सारे अंश निकल जाएंगे। अगर ब्रश बहुत गंदा है, तो इसे दो बार धोना पड़ सकता है। अब ब्रश को फिर से गर्म पानी में डालें और इसे अच्छे से धो लें ताकि साबुन पूरी तरह से निकल जाए।
 
5. सूखने के लिए रखें
साफ किए गए ब्रश को एक साफ टिश्यू या कपड़े पर रखकर सूखने दें। उन्हें सीधा रखने की कोशिश करें, ताकि उनकी शेप बनी रहे। ध्यान रहें, अपने ब्रश को हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर साफ करें। यह आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करेगा और मेकअप को बेहतर तरीके से लगाने में सहायता करेगा। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
Sleeping Tips : सोने की आदतों को सुधारने के लिए अपनाएं ये असरदार तरीके, रोज आएगी मीठी नींद