सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. home made toner fore skin
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (18:44 IST)

Home Made Toner : खूबसूरती में बाधा बन रही फुंसियों को चुटकियों में भगाएं

Home Made Toner : खूबसूरती में बाधा बन रही फुंसियों को चुटकियों में भगाएं - home made toner fore skin
चेहरे पर अधिक तेल होने से फुंसियों से तो परेशान होते हैं लेकिन खूबसूरती में भी दाग लग जाते हैं। जिस तरह कपड़े पर लगे जिद्दी दाग हटाना मुश्किल होता है। उसी तरह चेहरे पर जमा फुंसी के दाग भी जिद्दी होते हैं। एक बार होने के बाद उन्हें सावधानी से खत्म किया जाना चाहिए। बार-बार खुरदने पर गड्ढे होने लग जाते हैं। आइए जानते हैं किस तरह टोनर आपके चेहरे को खूबसूरत बढ़ाएंगे -

सबसे पहले जानते हैं टोनर क्‍या है?

टोनर का इस्तेमाल स्किन को साफ करने के लिए किया जाता है। अगर आपकी तैलीय त्वचा है तो आपको टोनर इस्तेमाल रोज करना चाहिए। इससे स्किन, सुंदर और साफ होती है। साथ ही आपके चेहरे पर सिकुड़ रहे पोर्स भी खुलने लगते हैं। आइए जानते हैं चेहरे के लिए प्रयोग किए जाने वाले टोनर -

नमी टोनर - नीम का टोनर बनाने के लिए नीम की पत्तियों को उबाल लें। ठंडा कर इसे स्प्रे बॉटल में भर लें। लंबे वक्त रखने के लिए इसमें 1 चम्मच एप्‍पल साइडर विनेगर भी मिला सकते हैं। दिन में 2 दो बार इसका इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपके चेहरे की समस्या दूर हो जाएगी।

गुलाब जल टोनर - यह हर प्रकार की स्किन के लिए सबसे अच्‍छा टोनर है। गुलाब जल में 1 चम्‍मच ग्लिसरीन मिलाएं। दोनों को अच्छे शेक कर  लें। और चेहरे पर इसे स्प्रे की मदद से लगा लें। दिनभर आपकी स्किन सॉफ्ट रहेगी। रात को चेहरा धोने के बाद इसे जरूर लगाएं। और फिर सो जाएं। आपका चेहरा एकदम स्पॉटलेस हो जाएगा। साथ ही किसी प्रकार का मेल भी नहीं जमेगा।
ये भी पढ़ें
Benefits of Basil Seeds : तुलसी के बीज के 10 फायदे