मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Hair Care Tips
Written By

Hair Care Tips : इन गलतियों से होता है बालों को नुकसान, जानिए बालों को सुखाने का सही तरीका

Hair Care Tips : इन गलतियों से होता है बालों को नुकसान, जानिए बालों को सुखाने का सही तरीका - Hair Care Tips
अधिकतर महिलाएं बालों को सुखाने के लिए तौलिये को एक बेहतर विकल्प मानती हैं, क्योंकि ड्रायर से बाल यदि सुखाए जाएं तो बाल बहुत खराब होते हैं और ड्राई होते जाते हैं। लेकिन क्या आप यह बात जानती हैं कि यदि तौलिये का इस्तेमाल बाल सुखाने के लिए सही तरीके से न किया जाए तो बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है तथा बाल बेजान, रूखे और झड़ने जैसी समस्या होने लगती है। तो आइए जानते हैं तौलिये से बालों को सुखाते समय किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है?
 
बालों को तौलिये से सुखाते समय उसे बहुत रगड़-रगड़कर न सुखाएं बल्कि तौलिये की मदद से बालों को धीरे-धीरे दबाएं। इससे तौलिया बालों में मौजूद पानी को सोख लेगा और बाल टूटेंगे भी नहीं।
 
आप कैसे तौलिये का इस्तेमाल करती हैं, उसकी क्वालिटी क्या है, यह भी महत्व रखता है। हमेशा आपको नरम तौलिये का इस्तेमाल बालों को सुखाने के लिए करना चाहिए। इससे बाल टूटेंगे नहीं और सुरक्षित भी रहेंगे।
 
यदि आप बाथ टॉवेल का इस्तेमाल अपने बालों को सुखाने के लिए करती हैं तो इसे तुरंत बंद करें, क्योंकि ये तौलिये बहुत फूले-फूले होते हैं और ये बालों के लिए नहीं होते। साथ ही ये तौलिये बहुत भारी होते हैं। यदि आप बालों में इन्हें लपेटकर रखेंगी तो बाल वजन के कारण खिंचेंगे और टूटने लगेंगे इसलिए इसका इस्तेमाल न करें।
 
जब भी बाल तौलिये से सुखाएं तो जड़ों की तरफ से सुखाएं। बाल केवल ऊपर से ही न पोंछें। जड़ों की तरफ से तौलिये को दबाने ये जल्दी सूखेंगे।
 
बालों को सुखाते समय इस बात का ख्याल रखें कि जैसे-जैसे तौलिया गीला होता जाए, उस भाग को अलग करते जाएं। इससे बालों का पानी निकालने में आसानी होगी।
 
बाल धोने के बाद यदि आप बालों को तौलिये से तेज-तेज झटकती हैं, तो यह आपके बालों के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है और इससे आपके बाल जड़ों से कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
 
इन बातों का भी रखें ख्याल
 
गीले बालों में कंघी बिलकुल भी न करें, क्योंकि यह आपके बालों को कमजोर करता है।
बालों को ट्विस्ट न करें, न ही तौलिये से न ही हाथों से।
बहुत रगड़-रगड़कर बालों को न सुखाएं।
लंबे बालों को बहुत कसकर तौलिये से न लपेटें।
सूती या टेरीक्लॉथ के तौलिये इस्तेमाल न करें।