• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Airbrush Makeup In Hindi
Written By

जवां दिखाता है एअरब्रश मेकअप, जानें 5 फायदे

जवां दिखाता है एअरब्रश मेकअप, जानें 5 फायदे - Airbrush Makeup In Hindi
मेकअप करने का सिद्धांत भले ही एक हो, लेकिन इसे करीने के तरीके अलग-अलग हैं। मेकअप करने के लिए एअरब्रश तकनीक एक बेहतरीन तकनीक है, जो चेहरे को जवां दिखाने के साथ ही करीने से खूबसूरत बनाती है। जानिए इसके यह 5 फायदे - 
1 यह चेहरे पर लंबे समय तक, यानि 10 से 12 घंटों तक आराम से टिका रहता है और इसे करते वक्त बहुत ज्यादा समय नहीं लगता। यह 2 से 3 मिनट में ही आपको खूबसूरत बना सकता है।
2 एक बार यह मेकअप करने के बाद आपको बार-बार टचअप करने की जरूरत नहीं होती, यह जैसा किया गया था अंत तक वैसा ही रहता है। 


3 पसीने की समस्या भी इस मेकअप को बिगाड़ नहीं सकती, अत: आप इसे एक बार करने के बाद बिल्कुल बेफिक्र रह सकते हैं।
4 इसे करने के बाद त्वचा पर कोई नुकसान नहीं होता। यह बिल्कुल हाइजीनिक होता है, क्योंकि इसे करने के लिए ब्रश या हाथों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया जाता।
ऑइली स्किन के लिए यह बेहतरीन है। यह त्वचा का नैचुरली ग्लोइंग औक नैन नक्श को उभरा हुआ दिखाता है। फोटोसेशन या पोर्टफोलियो आदि के लिए इसका उपयोग किया जाता है।