सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 4 remedies to remove white heads
Written By

Beauty Tips : घर बैठे चेहरे के व्हाइट हेड्स से पाएं छुटकारा

Beauty Tips : घर बैठे चेहरे के व्हाइट हेड्स से पाएं छुटकारा - 4 remedies to remove white heads
ब्लैक हेड्स की तरह कई बार चेहरे पर अनचाहे व्हाइट हेड्स भी हो जाते हैं। जो अक्सर नाक, ठोड़ी जैसी चेहरे के तैलीय हिस्सों पर पनपने है। कई बार ये त्वचा की इतनी गहराई में होते है कि सिर्फ हाथों से उन्हें निकल पाना संभव नहीं होता। लेकिन कुछ घरेलू चीजों के इस्तेमाल से आप व्हाइट हेड्स से जरूर छुटकारा पा सकते हैं -
 
1 चने की दाल का स्‍क्रब :
 
1 चम्‍मच चने की दाल पीसकर उसमें 1 चम्‍मच कच्‍चा दूध और 2 चम्‍मच रोज वाटर मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर चेहरा धो लें।
 
2 चंदन स्‍क्रब :
 
1 चम्‍मच चंदन पाउडर लें, इसमें थोड़ा सा नींबू और 2 चम्‍मच रोज वाटर मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं फिर चेहरा धोलें।
 
3 बादाम और दूध :
 
5-6 बादाम पीसकर, उसमें 2 चम्‍मच दूध मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लें और कुछ देर चेहर पर लगाएं, सुखने पर हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धोलें। इससे वाइट हेड्स निकलने के साथ ही स्‍किन भी चमकदार बनेगी। ऐसा नियमिय हफ्ते में 1-2 बार करें।
 
4 मेथी :
 
एक मुठ्ठी मेथी को पीसकर उसका पेस्‍ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाएं और फिर हल्‍के गरम पानी से चेहरे को रगड़ते हुए
धो लें।