रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. rape
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (13:53 IST)

इस महिला ने चाकू की नोक पर किया रेप

इस महिला ने चाकू की नोक पर किया रेप | rape
पुलिस के मुताबिक ओहायो की एक महिला ने चाकू की नोक पर टैक्सी ड्राइवर का बलात्कार किया। बाद में पुरुष सहयोगी के साथ उसे लूट लिया। 23 वर्षीय ब्रिटनी कार्टर ने ड्राइवर पर यौन हमला किया जबकि उनके 29 वर्षीय सहयोगी कोरी जैकसन ने ड्राइवर के गले पर चाकू रखा।
 
पुलिस के मुताबिक मौके से फ़रार होने से पहले ब्रिटनी और जैक्सन ने ड्राइवर से 32 डॉलर भी लूट लिए। पुलिस लेफ्टिनेंट रॉबर्ट रिंग ने कहा, "हमें नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया। हो सकता है कि उसने ऐसा ध्यान बंटाने के लिए किया हो क्योंकि उन्होंने पैसे भी छीने।"
पुलिस के मुताबिक कार्टर ने ट्रिनिटी एक्सप्रेस कैब सर्विस से 28 जनवरी की सुबह एक टैक्सी बुलाई थी। ड्राइवर के घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद कार्टर को गिरफ़्तार कर लिया गया था। ब्रिटनी कार्टर पर 2016 में दो बार ड्रग्स रखने के आरोप भी लग चुके है।
 
पुलिस के मुताबिक फ़रार चल रहे कोरी जैक्सन के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है। उन पर लूटमार और बलात्कार में सहयोग करने के आरोप हैं।