बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
  6. होंडा अमेज : 25 किमी एवरेज वाली डीजल कार, 2 महीने इंतजार..
Written By WD

होंडा अमेज : 25 किमी एवरेज वाली डीजल कार, 2 महीने इंतजार..

Honda Amaze | होंडा अमेज : 25 किमी एवरेज वाली डीजल कार, 2 महीने इंतजार..
जापान की कार कंपनी होंडा मोटर ने अपनी पहली डीज़ल सेडान कार अमेज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस कार की कीमत 4.99 लाख से 7.60 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी है। होंडा होंडा को पहले 11 दिनों में अमेज के लिए 6,000 बुकिंग मिली हैं। इसके कारण कार का वेटिंग पीरियड बढ़कर 2 महीने से ज्यादा हो गया है।
FILE

अमेज होंडा की पहली डीजल कार है। कंपनी का दावा है कि यह देश में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है। होंडा का कहना है कि यह एक लीटर फ्यूल में 25.8 किलोमीटर का माइलेज देगी। होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एच कानायामा ने कहा, 'अमेज को भारतीय कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिवेलप किया गया है। यहां होंडा की डीजल गाड़ी की लंबे समय से मांग हो रही थी। यह हमारी ओर से उसका जवाब है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलना चाहिए।' पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमत अभी 20-22 फीसदी कम है।

होंडा मोटर इस कार से इंडियन कार मार्केट के सबसे तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में अपनी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। अभी इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर का दबदबा है। अमेज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की इस सेगमेंट की लीडर डिजायर से होगा। डिजायर की कीमत 4.92 लाख से 7.5 लाख रुपए के बीच है।
FILE

ह्युंडेई एसेंट, शेवरले सेल, महिंद्रा वेरिटो और टोयोटा इटियोस भी इस सेगमेंट में अमेज को कड़ी टक्कर देंगी। पिछले साल इस सेगमेंट की ग्रोथ 21 फीसदी रही। इसमें कुल 2.26 लाख कारें बिकीं।
FILE