कंपनी के अध्यक्ष (नवीन परियोजना) एरिक वास ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हम बजाज की फोर स्ट्रोक श्रंखला में इस स्पोर्टिंग बाइक को पेश करके बहुत उत्साहित हैं।
कंपनी का दावा है कि निंजा 250-आर दुनिया में सर्वाधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल है। कंपनी इस आयातित मोटरसाइकिल को प्रौद्योगिकी साझीदार कावासाकी के साथ मिलकर अपने चाकन संयंत्र में असेंबल करेगी। (भाषा)