• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TVS Radeon sapecial editon launch
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 सितम्बर 2019 (15:18 IST)

TVS ने लांच किया Radeon स्पेशल एडिशन, जुड़े नए फीचर

TVS ने लांच किया Radeon स्पेशल एडिशन, जुड़े नए फीचर - TVS Radeon sapecial editon launch
टीवीएस (TVS) मोटर ने अपनी बाइक रेडियोन (Radeon) का स्पेशल एडिशन बुधवार को बाजार में लांच किया। बाइक की शुरुआती कीमत 54,665 रुपए है।
 
स्पेशल एडिशन में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। बाइक 2 वैरिएंट में लांच की गई है जिनकी कीमतें क्रमश: 54,665 रुपए व 56,765 रुपए रहेंगी। कंपनी की रेडियोन बाइक में 110 सीसी का इंजन है।
कंपनी के विपणन प्रमुख (कम्यूटर मोटरसाइकल्स) पीयूष सिंह के मुताबिक 1 साल में कंपनी देशभर में 2 लाख रेडियोन बाइक बेच चुकी है। इस बाइक को लेकर ग्राहकों की रुचि को देखते हुए इसका विशेष संस्करण 'कम्यूटर आफ द ईयर सेलिब्रेशन एडिशन' पेश किया गया है।
 
एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि वाहन क्षेत्र में कथित मंदी का कंपनी की योजना पर कोई असर नहीं है। उसे आगामी त्योहारी सीजन में 'बंपर' बिक्री की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल होंगे 2 नेता