• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Toyota Electric Vehicle
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (19:15 IST)

टोयोटा लांच नहीं करेगी इलेक्ट्रिक वाहन

टोयोटा लांच नहीं करेगी इलेक्ट्रिक वाहन - Toyota Electric Vehicle
हैदराबाद। टोयोटा की देश में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है और कंपनी ऐसे मॉडल पेश करने के निर्णय से पहले चार्जिंग संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास का इंतजार करेगी। सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर के साथ घरेलू वाहन उद्योग में इस पर हो रही चर्चा के बीच टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक विश्वनाथन ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर हमारी कोई योजना नहीं है।’’ टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) जापान की वाहन कंपनी और किर्लोस्कर समूह की संयुक्त उद्यम है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘टोयोटा मोटर कारपोरेशन के पास इलेक्ट्रिक वाहन हैं। कुछ अन्य देशों में इसे पेश किया गया है लेकिन हम (टीकेएम) भारत के लिये टोटोया मोटर कारपोरेश से इलेक्ट्रिक वाहन उत्पाद मांग करने से पहले चार्जिंग संबंधी ढांचागत सुविधा के तैयार होने तक इंतजार करेंगे....।’’ विश्वनाथन ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी काफी सरल है और इसीलिए इसे पेश करने में कोई बहुत दिक्कत नहीं है। उन्होंने इस बात पर सहमति जतायी कि टीकेएम कम समय में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की स्थिति में हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इनामी बदमाश पुलिस के शिकंजे में