मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. KTM Bikes
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (22:28 IST)

केटीएम ने लांच की दो नई बाइक

केटीएम ने लांच की दो नई बाइक - KTM Bikes
नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में स्पोर्ट बाइक केटीएम के तहत तीन नई ड्यूक मोटरसाइकलें ड्यूक 390, ड्यूक 250 और ड्यूक 200 पेश करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 2,25,730 रुपए, 1,73,000 रुपए और 1,43,500 रुपए है।

बजाज ऑटो प्रोबाइकिंग के अध्यक्ष अमित नंदी ने इन मोटरसाइकलों को पेश करते हुए कहा कि वर्ष 2017 के ये सभी मॉडल भारत स्टेज चार (बीएस 4) मानक पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि ड्यूक 200 को अपडेट कर इसके दीवानों के लिए ड्यूक 250 पेश किया गया है जबकि ड्यूक 390 हार्डकोर बाइकिंग की चाहत रखने वालों के लिए है। ड्यूक 200 एंट्री लेवल बाइक है। उन्होंने कहा कि इन सभी बाइकों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।  (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'फ्रीडम251 फोन' : प्रबंध निदेशक मोहित गोयल पुलिस हिरासत में