• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. cheapest car Bajaj qute
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 अगस्त 2017 (17:14 IST)

खुशखबर, आ रही है यह सस्ती कार, ये होंगे फीचर्स

खुशखबर, आ रही है यह सस्ती कार, ये होंगे फीचर्स - cheapest car Bajaj qute
अगर आप भी सस्ती और माइलेज वाली कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह जल्द ही पूरा होने वाला है। बजान ने आम भारतीय के सपने को पूरा करने के लिए बजाज क्यूट को पिछले माह इंडोनेशिया में लांच किया है। हालांकि यह कार जल्द ही भारत में लांच होगी। खबरों की मानें तो साल के अंत में इस सस्ती कार को बाजार में उतारा जा सकता है।  उल्लेखनीय है कि मर्सीडीज ने भी किफायती स्मार्ट कार लांच की थी, जो काफी लोकप्रिय भी हुई थी। बजाज ने इसी पर यह कार उतारने की कोशिश की है।
 
ये होंगे फीचर्स : कंपनी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कार को ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। भारत में आबादी ज्यादा होने के वजह से छोटी कारों का डिमांड भी ज्यादा रहता हैं। इसी बात को ध्यान में रखते इस कार को भारतीय बाजार में ला रही है। फीचर्स की बात करें तो कार में सिंगल सिलिंडर फ्यल इंजेक्टेड वाला 216.6 सीसी का इंजन लगा हैं। यह कार 12 बीएचपी के पावर के साथ 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। यह कार 5 स्पीड सीक्वेंशन गियरबॉक्स के साथ 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की मैक्सिमम स्पीड से दौडऩे मे सक्षम होगी। 4 लोग की सवारी वाली यह कार 3.5 मीटर के रेडियस में ही टर्न कर सकती हैं। 
 
 
कितना है माइलेज : कंपनी के दावे के अनुसार अगर आप स्टैंडर्ड कंडीशंस में ड्राइव करें तेा यह कार आपको 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देगी।
इतनी होगी कीमत :  हालांकि इस छोटी और सस्ती कार में आपको लग्जरी फीचर्स मिलने की उम्मीद नहीं हैं। इस कार को छ: कलर में उतारा जाएगा। बजाज द्वारा बनाया गई यह पहली क्वाड्रिसाइकल कार हैं जिसे यूरोपियन क्वॉड्रिसाइकल के मानदंडों को ध्यान मे रखने हुए बनाया गया हैं। अगर इस कार की कीमत की बात करें तो भारत में यह कार लगभग 1 लाख 20 हजार में उतारा जा सकता हैं। 
 
टाटा ने भी आम आदमी के कार के सपने को पूरा करने के लिए नैनो को बाजार में उतारा था। हालांकि शुरू में इस कार का क्रेज बाजार में दिखाई दिया, लेकिन धीरे-धीरे इसके प्रति भारतीय ग्राहकों का उत्साह कम हो गया। अब देखना है कि बजाज की यह सस्ती भारतीय कार बाजार में अपनी जगह कैसे बना पाती है।