गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Weekly Horoscope in Hindi

साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह किन राशियों को मिलेगी कामयाबी, जानिए किसे रखना होगा सेहत का ध्यान

साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह किन राशियों को मिलेगी कामयाबी, जानिए किसे रखना होगा सेहत का ध्यान - Weekly Horoscope in Hindi
(साप्ताहिक राशिफल : 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक) 
 
मेष
 
इस सप्ताह आपकी सेहत को छोड़कर बाकी सब शानदार रहेगा। सेहत के प्रति सजग रहना आपकी प्राथमिकता रहनी चाहिए। सेहत को देखते हुए योग का सहारा ले सकते हैं। आपकी बुद्धिमत्ता को देखते हुए इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वित्तीय मामले में सबकुछ क्रमबद्ध है। इस सप्ताह आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है। इसकी खुशी में घर में पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। ऑफिस के लोग सप्ताहांत पर ट्रिप पर चलने का प्रस्ताव देने वाले हैं और जी खोलकर मस्ती करने का अवसर गंवा नहीं सकते। जल्द ही किसी के प्यार में पड़ने के संकेत हैं।
 
शुभ अंक : 4
शुभ रंग : इंडिगो

वृषभ
 
परिवार में जुड़ने जा रहे किसी नए सदस्य के साथ समय गुजारना इस सप्ताह की विशेष उपलब्धि रहेगी। इस दौरान आप कई खूबसूरत और यादगार पल संजोने वाले हैं। पूर्व में किए गए किसी निवेश के मैच्योर होने पर मुनाफा फिर से निवेश करना चाहेंगे। बच्चों के साथ विपरीत हालात में भी ट्रैवल पर जाने से बेहतर होगा कि घर में ही रहें। अपने दोस्तों को घर बुलाना पार्टी करना और फिर उनके साथ आउटिंग का प्लान बनना आपके जीवन में रोमांच भर देगा। इस पूरे सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आप अपनी पॉजिटिविटी से आसपास के लोगों को भी चार्ज रख सकते हैं। बिजनेस के स्तर पर अनूकूल माहौल रहेगा।
 
शुभ अंक : 17
शुभ रंग : गहरा फिरोजा

मिथुन
 
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है, अधिकांश पहलुओं पर संतोषजनक स्थिति रहेगी। सेहत से लेकर मन की दशा तक सब अच्छी रहने के कारण सप्ताहांत तक ट्रिप प्लान कर सकते हैं। डेडलाइन से पहले किसी प्रोजेक्ट को पूरा कर बॉस को प्रभावित करने में सफल रहेंगे। परिवार के बुजुर्ग आपके सामने किसी धार्मिक स्थल पर जाने की इच्छा रखने वाले हैं। जिस प्रॉपर्टी को खरीदने का सपना लंबे समय से देख रहे थे, अब वो पूरा होने वाला है। जिस तरह आपका लवर बिना आपके आग्रह आपकी सभी इच्छाएं पूरी कर रहा है, आप खुद को 7वें आसमान पर महसूस करेंगे।
 
शुभ अंक : 17
शुभ रंग : बॉटल ग्रीन


कर्क
 
लंबे समय से परेशान करने वाली किसी बीमारी से निपटने के लिए आयुर्वेद का सहारा लेना कारगर साबित होगा। मानसिक सेहत अच्छी रहने के लिए किया गया प्रयोग आपकी सेहत और आत्मा दोनों को सुकून देगा। आपका शानदार नेतृत्व कौशल देखकर विदेश में होने वाले किसी मीटिंग के लिए भेजा जा सकता है। आपके बच्चे को अपना स्कूल प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए आपके सहयोग की जरूरत होगी, उपलब्ध रहें। प्रॉपर्टी को लेकर आ रही कानूनी बाधा इस सप्ताह दूर हो जाएगी, आगे का काम कर सकते हैं। पार्टनर के साथ अच्छी समझदारी और एक-दूसरे के प्रति केयर आपके रिश्ते को खूबसूरत बनाए रखेगा।
 
शुभ अंक : 3
शुभ रंग : बेजी

सिंह
 
ऑनलाइन फिटनेस क्लास या डांस क्लास ज्वॉइन करना आपके मकसद को पूरा करने वाला है। किसी प्रोजेक्ट को लेकर आपके द्वारा दिया गया नया आइडिया बॉस को प्रभावित कर सकता है। सेविंग करने से पहले अपने उधार को खत्म कर लेना सही रहेगा। वर्तमान परिस्थिति में लोन या कार्ड के इस्तेमाल से कोई काम करना अनुकूल नहीं लग रहा। यदि पार्टनर का मूड बन रहा है तो कहीं ट्रिप के लिए जा सकते हैं। साथ समय बिताना आपके रिश्ते में समझदारी और प्यार बढ़ाएगा। प्रेमी के किसी खास दिन को याद रखना और उसे सेलिब्रेट करना उसके दिल में आपकी खास जगह बनाएगा।
 
शुभ अंक : 8
शुभ रंग : लैवेंडर

कन्या
 
यदि आप चिड़चिड़ापन या बोरियत महसूस कर रहे हैं तो लॉन्ग ड्राइव पर निकलना बेहतर महसूस करा सकता है। आर्थिक स्तर पर स्थिति सामान्य रहने की संभावना है, किसी बड़े जरूरत या खर्च के संकेत नहीं हैं। काम के प्रति आपकी व्यस्तता माता-पिता को दूरी और मायूसी का एहसास करा सकती है, उनके लिए भी थोड़ा वक्त निकालें। किसी नए शौक को पार्टनर के साथ पूरा करना आपको रोमांचित करेगा। रिलेशन के प्रति आपकी भावना से लवर के प्रभावित रहने की उम्मीद है। अपने सब-ऑर्डिनेट को इस तरह तैयार करें कि आपकी अनुपस्थिति में कोई मुश्किल न हो।
 
शुभ अंक : 9
शुभ रंग : ब्राउन

तुला
 
सेहत के स्तर पर उम्मीद से भी ज्यादा सुधार महसूस कर पाएंगे। यह सप्ताह संतोषजनक रहेगा। आप में से कुछ लोग किसी मेडिकल इक्विपमेंट में पैसा लगा सकते हैं। जीवन के प्रति उत्साही और जोशपूर्ण दृष्टिकोण आपको खुश रखने के लिए काफी होगा। किसी पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर व्यस्तता रहेगी। भाई-बहन के साथ विवाद की स्थिति में समझौता करने की नौबत आ सकती है। लवर के साथ किसी रोमांटिक जगह की यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आप अपना बिजनेस बढ़ाने या स्टॉक मार्केट में कदम रखने का मन बना रहे हैं तो इस सप्ताह के गुजरने का इंतजार कर लेना बेहतर होगा।
 
शुभ अंक : 11
शुभ रंग : क्रीम

वृश्चिक
 
स्ट्रेस दूर करने वाले व्यायाम के साथ-साथ लगातार सही डाइट लेते रहने का फायदा महसूस होने लगेगा। शेयर से इस सप्ताह अच्छा लाभ होने के संकेत हैं। शहर से बाहर शांतपूर्ण वातावरण में घूमने जाना आपके मन को बेहद सुकून दे सकता है। यदि आप किसी मेट्रिमोनियल साइट पर पार्टनर की तलाश में लगे हैं तो अभी आपको धैर्य रखने की जरूरत है, अभी आपका वक्त नहीं आया है। यह सप्ताह दान-पुण्य और पशुओं की सेवा के लिए अनुकूल है, ऐसा करने से संतुष्टि मिलेगी।
 
शुभ अंक : 15
शुभ रंग : सफेद

धनु
 
सेहत के स्तर पर सभी परेशानियों से मुक्त होने के बाद यह सप्ताह ताजगी से भरा महसूस होगा। आप उत्साहित मनोदशा में रहने वाले हैं। यहां तक कि काम का दबाव भी आपके मूड को खराब नहीं कर सकता। आपका प्रेमी आपको ट्रैकिंग या स्काई डाइविंग जैसे एडवेंचर के लिए कहीं जाने का प्रपोजल देने वाला है, तैयार रहें। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आश्वस्त होने की जरूरत होगी, जांच करवा सकते हैं। पैसे का प्रवाह स्थिर बना रहेगा। पेंटिंग जैसे शौक को पूरा करने का विचार आने वाला है।
 
शुभ अंक : 22
शुभ रंग : आसमानी

मकर
 
जोश और ऊर्जा से भरे होने के कारण एक सार्थक सप्ताह गुजरेगा। आपके पास कोई गेस्ट रहने आ सकता है। प्रोफेशनल क्षेत्र में आपके आइडिया को हाथोहाथ लिए जाने की उम्मीद है, आपकी सराहना हो सकती है। पार्टनर की व्यस्तता के कारण अपने रोमांटिक प्लान को मन में ही दबाना पड़ सकता है। बिजनेस के क्षेत्र में इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की संभावना है, कोई बड़ी डील कर सकते हैं। आर्थिक रूप से किसी तरह की परेशानी रहने पर परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा, वे आपकी भावना का मान रखकर आपको खुश कर सकते हैं।
 
शुभ अंक : 3
शुभ रंग : गोल्डन ब्राउन

कुंभ
 
इस राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। बस, प्रॉपर्टी के मामले में हाथ डालने से बचें। प्रॉपर्टी खरीदने, रेंट देने या बेचने का कोई काम न करें। जिम में लगातार पसीना बहाना जल्द ही अपेक्षित परिणाम दे सकता है। काम के सिलसिले में दूसरे शहर जाना पड़ सकता है। हालांकि आप परिवार से दूर हैं फिर भी जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा। कुंभ राशि वालों के जीवन में प्यार के आगमन के संकेत हैं। उधार ली गई रकम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। कोई किताब पढ़ना जिंदगी के प्रति आपका नजरिया बदलने वाला है।
 
शुभ अंक : 8
शुभ रंग : लैवेंडर

मीन
 
मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह खास रहने की उम्मीद है। किसी बिजनेस डील को जल्दी से पूरा करने में आप अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अवसर आपके दरवाजे पर खड़ा है, उसे अंदर आने दें। सही डाइट लेना आपके मसल्स और वेट के लिए जरूरी होगा। परिवार के लोग आपकी शादी को लेकर चिंतित रहेंगे। किसी खूबसूरत जगह की यात्रा का प्लान बनने के संकेत हैं। अपनी खराब सेहत का ध्यान रखें, इससे लवर की चिंता बढ़ने वाली है। किसी रिश्ते में व्याप्त गलतफहमी को बातचीत से दूर कर संबंध ठीक करना सही कदम साबित होगा। इस सप्ताह आप अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं।
 
शुभ अंक : 2
शुभ रंग : सफेद
 
Weekly Horoscope 2022


ये भी पढ़ें
9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती : जानिए अनमोल वचन Quotes By Guru Govind Singh