मेष- सहकर्मियों से मिल-जुलकर चलने की योग्यता बढ़ेगी। लाभकारी अनुबंध प्राप्त करने में थोड़ा और वक्त लग सकता है, कुछ मामलों में धनाभाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। माता-पिता को सम्मान दें, उनके खास अनुभव कई मामलों में मददगार व लाभकारी हो सकते हैं। शारीरिक क्षमताओं का अनूठा लाभ प्राप्त होगा। उच्च सकारात्मक सोच का उदय होगा। आपके कार्यकुशलता की तारीफ होगी। सुबह स्नान के बाद पीपल को जल दें।