वृषभ- परेशान लोगों को सफलता की राह मिलेगी
जो लोग अब तक परेशानियों में घिरे थे, वे अब सफलता की राह पकड़ सकते हैं। सुंदर काया और तंदुरुस्त शरीर का आपका सपना पूरा हो सकता है। जिस तरह आपकी नजर शिखर पर है, ऐसे में आप में से कुछ लोग पुनर्विचार कर सकते हैं कि क्या आप सही पेशे में हैं? जरूरत से ज्यादा सामाजिकता से आप छुटकारे की चाहत रख सकते हैं। उधार देने वाले अपना पैसा मांग सकते हैं। किसी की जिद की वजह से आपके घूमने जाने की योजना में परिवर्तन संभव है।
शुभ अंक : 6