कुंभ- दोस्तों से मदद मिल सकती है
(जनवरी 22-फरवरी 19)
अपनी बुरी आदतों से छुटकारा पाना मुश्किल लग रहा है, लेकिन बिगड़ते स्वास्थ्य को देखकर इसे संभव करने का प्रयास रहेगा। प्रेमी अलग ही रूप में नजर आ सकता है। पूर्व में जिस दोस्त की आपने मदद की थी, वह आपके काम आ सकता है। किसी परियोजना को पाने के लिए ज्यादा मेहनत करना पड़ सकती है इसलिए होशियारी से काम ले सकते हैं। घर-परिवार का कोई नौजवान आपकी भावना का सम्मान कर सकता है।
शुभ अंक : 11
शुभ रंग : नीला