>
कर्क राशि के जातकों के लिए इस माह के लिए सलाह है कि दूसरों के विवाद में नहीं उलझें, आपकी बातों का विपरीत अर्थ निकाला जा सकता है। भलाई करने जाएंगे तो बुराई होगी। विरोधियों के प्रति अतिरिक्त सतर्कता लाभकारी होगी। माता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। व्यय बना रहेगा एवं आय के मामलों में कमजोरी आएगी। न्यायालय संबंधी मामलों में पक्ष मजबूत होगा एवं सामाजिक समारोह एवं आंदोलन में जाने का अवसर मिलेगा।