शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Horoscope 2 October
Written By

3 राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए आज क्या है ग्रहों की स्थिति,क्या कहता है राशिफल

3 राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए आज क्या है ग्रहों की स्थिति,क्या कहता है राशिफल - Horoscope 2 October

ग्रहों की स्थिति- राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध और मंगल कन्‍या राशि में हैं। शुक्र तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। बुध, गुरु और शनि वक्री गति से चल रहे हैं।
 
राशिफल-
 
मेष-स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन थोड़ा रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। इसका ध्‍यान रखें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं।
 
वृषभ-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नए व्‍यवसाय से सम्‍बन्धित कुछ चीजें शुरू हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चल रहा है। 
 
मिथुन- धन में बढ़ोत्‍तरी दिख रही है। अभी किसी को देने से बचें। थोड़ा इंतजार कर लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। 
 
कर्क-ऊर्जावान बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार , प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। कुल मिलाकर एक अच्‍छी स्थिति दिखाई दे रही है। अपनों का पूरा-पूरा साथ भी दिख रहा है। सूर्यदेव को जल दें।
 
सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में सुधार की स्थिति है। प्रेम और संतान थोड़ा मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। खुश रहने का प्रयास करें।
 
कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। थोड़ा चिड़चिड़ापन बना रहेगा आपमें। प्रेम की स्थिति ठीक चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक हैं।पीपल को जल दें। 
 
तुला-स्‍वास्‍थ्‍य बहुत बढ़िया चल रहा है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं लेकिन आपका व्यवहार आपका नुकसान कर सकता है। प्रेम और व्‍यापार पर भी ध्यान देने की जरूरत है...
 
वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। धीरे-धीरे अच्‍छी शुरुआत हो जाएगी आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है। 
 
धनु-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।  प्रेम और व्‍यापार की स्थिति आपकी अच्‍छी रहेगी। जीवनसाथी का ख्याल रखें। 
 
मकर-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। चली आ रही परेशानी दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। 
 
कुंभ-स्थिति ठीक है। कोई परेशानी की बात नहीं है। थोड़ा डिस्‍टर्ब हो सकते हैं लेकिन आप संभाल लेंगे। निजात पा जाएंगे। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। शत्रुओं को हावी बिल्कुल न होने दें। 
 
मीन-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। कोई समस्‍या वाली बात नहीं दिख रही है। कुछ लिखने-पढ़ने की शुरुआत करना चाहते हैं तो विद्यार्थीगण शुरुआत कर सकते हैं। अधिकारियों से बना कर चलें वरना बात बिगड़ सकती है। 

ये भी पढ़ें
पितृपक्ष : एकादशी श्राद्ध क्यों करना चाहिए, जानिए मिलने वाले 5 लाभ