गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Thursday Worship
Written By

जीवन में मिलेगा शुभता का वरदान, बस गुरुवार को करें इन देवता को प्रसन्न

जीवन में मिलेगा शुभता का वरदान, बस गुरुवार को करें इन देवता को प्रसन्न - Thursday Worship
Thursday Ganesha Worship
 
श्री गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य माने गए हैं। ये सदा प्रसन्न रहने वाले देवता है। उन्हें बुधवार के अलावा गुरुवार के दिन भी पूजा जाता है और वे खूब सारे वरदान देते हैं। उन्हें बहुत सरल उपायों से खुश किया जा सकता है।
जानिए 4 आसान उपाय- 
 
सिंदूर : श्री गणेश को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। गुरुवार के दिन हल्दी मिश्रित सिंदूर उनके चरणों में रखने से मनोवांछित फल शीघ्र ही मिलता है।
 
दूर्वा : गुरुवार के दिन 11 दूर्वा पत्तियां श्री गणेश के पेट पर चिपकाएं। धन संबंधी सारे मामले सुलझ जाएंगे और अथाह दौलत आने के रास्ते खुल जाएंगे।
 
मोदक : श्री गणेश को गुरुवार के दिन 4 मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। एक मोदक उनके पास रखा रहने दें। दूसरा किसी गणेश मंदिर में चढ़ा दें। तीसरा किसी 4 साल के बच्चे को दें और चौथा स्वयं खा लें। यह धन प्राप्ति का अचूक गणेश उपाय है।
 
लाल फूल : श्री गणेश को अपनी ताकत बनाना है तो लाल गुड़हल का फूल उनके सिर पर चढ़ाएं और सूखने पर उसे पर्स में रख लें। यह आपकी हर विपत्ति में ताकत बनेगा।

ये भी पढ़ें
संक्रांति विशेष : आज अवश्‍य पढ़ें श्री सूर्य चालीसा का पवित्र पाठ