गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Silver
Written By

अगर आपके पास हैं चांदी की यह 5 चीजें, तो घर में रहेगी खूब बरकत, किसी काम में नहीं आएगी बाधा

अगर आपके पास हैं चांदी की यह 5 चीजें, तो घर में रहेगी खूब बरकत, किसी काम में नहीं आएगी बाधा - Silver
धन, धान्य, सुख, समृद्धि, सफलता, बरकत और शांति के लिए इंसान क्या क्या नहीं करता। आइए आज हम आपको बताते हैं कि चांदी के अचूक उपाय। यदि घर में या आपके पास चांदी की यह पांच चीजें होंगी तो दुनिया की कोई ताकत आपको आगे बढ़ने और धनवान होने से नहीं रोक सकेगी। 
 
1. घर मे चांदी का गिलास जरूर रखना चाहिए और इसी से पानी भी पीना चाहिए। चांदी के गिलास से पानी पीने से और इसे घर में रखने से राहु और केतु का प्रकोप कभी नहीं आता।
 
2. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चांदी का हाथी रखने से व्यापार में काफी लाभ होता है और व्यपार कभी घाटे में नहीं जाता।
 
3. चांदी की अंगूठी,चैन या चांदी का कड़ा पहनने से विवाह में हो रही विलंबता दूर हो जाती है।
 
4. चांदी का चौकोर टुकड़ा जेब में रखने से नौकरी में आ रही समस्या हल हो जाती है और जल्द से जल्द नौकरी मिल जाती है।
 
5. चांदी की ठोस गोली पर्स में रखने से भी परस्पर संबंधों में मधुरता बनी रहती है। यह गोली नकारात्मक शक्तियों को दूर रखती है।