शुक्रवार, 16 जनवरी 2026
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Kaal Sarp Dosh

कालसर्प दोष से पीड़‍ित जातक नागपंचमी पर करें यह उपाय...

Kaal Sarp Dosh
* कितने होते हैं कालसर्प दोष और उनके उपाय... 



 
* अनंत कालसर्प दोष से पीड़ित जातक नाग पंचमी पर एकमुखी, आठमुखी अथवा नौमुखी रूद्राक्ष धारण करें। स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता हो तो इस दिन रांगे का सिक्का बहते पानी में प्रवाहित करें।
 

 


 




* कुलिक कालसर्प दोष से पीड़ित जातक नाग पंचमी पर दो रंगों का ऊनी वस्त्र या कंबल दान करें। इसके अलावा चांदी की बनी गोली को पूजा-उपचार से पवित्र कर अपने पास रखें। 
 

 

 


* वासुकि कालसर्प दोष से पीड़ित जातक नाग पंचमी की पूर्व रात्रि पर सोते समय बाजरा सिरहाने पर रखें और सुबह पक्षियों को खिलाएं। इसके अलावा लाल धागे में तीनमुखी, आठमुखी अथवा नौमुखी रूद्राक्ष धारण करें। 
 

 


 


* शंखपाल कालसर्प दोष से पीड़ित जातक नाग पंचमी पर 400 ग्राम साबूत बादाम बहते पानी में प्रवाहित करें। 


 
 
 


 


* पद्म कालसर्प दोष से पीड़ित जातक नाग पंचमी से लेकर अगले 40 दिनों तक नित्य सरस्वती चालीसा का पाठ करें।