गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Astrological Remedies
Written By

सुख-शांति भरा जीवन जीना है तो अवश्य करें ये 9 उपाय...

सुख-शांति भरा जीवन जीना है तो अवश्य करें ये 9 उपाय... - Astrological Remedies
* सुखी और समृद्ध जीवन चाहते हैं तो अपनाएं ये 9 बातें... 
 
 - श्री रामानुज 
 
हर कोई चाहता है कि वो ऐसा जीवन जिए जो कष्ट, क्लेश, दुर्घटना से मुक्त होकर, धन-धान्य, सुख-शांति से भरपूर हो। ऐसे जीवन के लिए जरूरी है कि व्यक्ति सदाचारी जीवन का पालन करें। सनातन धर्म में ऐसी सुखी-समृद्ध जीवन के लिए बताया गया है कि मनुष्य को चाहिए कि वो- 
 
* गौ ग्रास निकालें : रोज भोजन करते समय परोसी गई थाली में से एक हिस्सा गाय को, एक हिस्सा कुत्ते को एवं एक हिस्सा कौए को खिलाएं। 
 
* अपने धर्मं का पालन करें। 
 
* मंदिर में प्रतिदिन दर्शन के लिए जाएं।
 
* माता-पिता और गुरु जनों का सम्मान करें। 
 
* भाई-बंधुओं से अच्छे संबंध बनाकर रखें।
 
* कौओं को रोटी खिलाएं। 
 
* काला तिल दान करें, कर्म ठीक रखे। 
 
* घर में बड़ों के आशीर्वाद लेने से, उनकी सेवा करने से संतान सुख की प्राप्ति होगी। 
 
* पितरों का श्राद्ध करें। प्रत्येक अमावस्या को पितरों के निमित्त मंदिर में दान करें। गाय और कुत्ता पालें, ना पाल सके तो बाहर ही उसकी सेवा करें। यदि संतान बाधा हो तो कुत्तों को रोटी खिलाने से फायदा होता है। 
 
ये भी पढ़ें
कब होगी आपकी शादी, क्यों हो रही है देर, जानिए क्या है कारण