ज्योतिष के अनुसार शुक्र की खास विशेषताएं, जो आप नहीं जानते होंगे...
राजसी प्रकृति के धनी हैं शुक्र
ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह की परिभाषा अलग है। भारतीय ज्योतिष और पौराणिक कथाओं में नौ ग्रह गिने जाते हैं, सूर्य, चन्द्रमा, बुध, शुक्र, मंगल, गुरु, शनि, राहु और केतु। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है शुक्र के बारे में रोचक जानकारी...
* शुक्र देव अथवा शुक्र ग्रह 'शुक्र वार' के स्वामी हैं। शुक्र, जो भृगु और उशान के बेटे हैं।
* शुक्र सफेद रंग, मध्यम आयु वर्ग और भले चेहरे के हैं।
* वे दैत्यों के शिक्षक और असुरों के गुरु हैं जिन्हें शुक्र ग्रह के साथ पहचाना जाता है।
* शुक्र की सवारी ऊंट, घोड़े तथा मगरमच्छ और हाथों में कमल, माला, कभी-कभी धनुष-बाण तथा दंड लिए दिखाया जाता है।
* शुक्र जिसका संस्कृत में शुद्ध और स्वच्छ अर्थ होता है।
* यह शुक्रवार का स्वामी तथा शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है।
* उनकी प्रकृति राजसी हैं और धन, खुशी और प्रजनन का प्रतिनिधित्व करते हैं।