बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. mercury remedy
Written By

बुध के अशुभ प्रभाव को कम करने के 7 सरलतम उपाय

mercury remedy
बुध सूर्य के सबसे निकट का ग्रह है। यह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है। यह जातक के दांत, गर्दन, कंधे व त्वचा पर अपना प्रभाव डालता है। अगर आप भी बुध के अशुभ प्रभाव से गुजर रहे हैं तो निम्न उपाय आपके लिए लाभदायी साबित हो सकते है।   
 
आइए जानें बुध का अशुभ प्रभाव को कम करने के उपाय-
 
* प्रतिदिन 'ॐ बुं बुधाय नम:' मंत्र की 1 माला जप करें।
 
* बुधवार के दिन हरा वस्त्र, मूंग, हरे फल, घी व कांसा दान करें।
 
* छात्रों को विद्याध्ययन के लिए पुस्तक दान करें।
 
* बटुकों को धर्मशास्त्र दान करें।

 
* बुधवार को किन्नरों को चूड़ियां दान करें।
 
* तोते को पिंजरे या जाल से मुक्त करें।
 
* मूंग की दाल एवं कांसा बुधवार को बहते जल में प्रवाहित करें।
 
 
ये भी पढ़ें
चमकता-दमकता मोती आपकी 7 बड़ी समस्याओं को कर सकता है खत्म