गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. who can become the next prime minister after narendra modi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (16:24 IST)

नरेंद्र मोदी के बाद इन 3 में से कौन बन सकता है अगला प्रधानमंत्री, किसके सितारे हैं बुलंदी पर?

कौन बनेगा भारत का अगला प्रधानमंत्री
Astrological predictions on Indian politicians: वर्तमान में सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइट पर ज्योतिष लोगों द्वारा नरेंद्र मोदी के बीच में ही सत्ता छोड़ देने की बात कहीं जा रही है हालांकि कई ज्योतिष मानते हैं कि वे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। इसके बाद वे प्रधानमंत्री के पद पर नहीं रहेंगे। ऐसे में यह देखना होगा कि मोदी के बाद कौन भारत के प्रधानमंत्री के पद के लिए प्रबल दावेदार है? इसके लिए विद्वान ज्योतिष कुंडली, दशाओं, ग्रह नक्षत्रों के परिवर्तन को आधार मानकर बताते हैं कि मात्र 2 लोग ही फिलहाल राजनीति के पटल पर पीएम पद के प्रबल दावेदारों के साथ ही उनकी कुंडली में भी ऐसे योग बन रहे हैं। 
 
ज्योतिष विद्वान मानते हैं कि अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और प्रियंका गांधी के कोई चांस नहीं है, लेकिन अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और नितिन गडकरी की कुंडली में प्रबल राजयोग हैं। अखिलेशा यादव आने वाले समय में योगी आदित्यनाथ को कड़ी चुनौती देने वाले हैं। हालांकि अखिलेश यादव पीएम नहीं बन पाएंगे लेकिन सीएम बनने के योग हैं।
 
1. नरेंद्र मोदी: आजकल कई ज्योतिष विश्लेषक बता रहे हैं कि नरेंद्र मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाऊंगे। कुछ कह रहे हैं कि यह सरकार अपना कार्यकाल तो पूरा करेगी लेकिन नरेंद्र मोदी को 2026 तक सत्ता छोड़ना होगी और फिर कोई नया चेहरा देश का पीएम बनेगा। कहा जा रहा है कि राहु और केतु की दशा उनके लिए अप्रत्याशित चुनौतियां ला सकती हैं। हालांकि नरेंद्र मोदी की कुंडली में बृहस्पति और शनि की महादशा उनकी प्रमुख हैं, जो उनके राजनीतिक करियर में स्थिरता और सफलता का संकेत देती है। यानी वे अपना कार्यकाल न केवल पूर्ण करेंगे बल्कि अगले कार्यकाल के लिए भी रेस में बने रहेंगे।
 
2. अमित शाह: ज्योतिषियों के अनुसार शनि की दशा अमित शाह की राजनीतिक स्थिरता को बढ़ाएगी और उन्हें महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम बनाएगी। इस अवधि में उनके नेतृत्व में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में सुधार और विस्तार हो सकता है। गुरु का प्रभाव उनके राजनीतिक करियर में नए अवसर और गठबंधन की संभावनाएं बढ़ाएगा। इस दौरान उनकी कूटनीति क्षमता और रणनीतिक कौशल और उभरकर सामने आएंगे। राहु कभी-कभी अप्रत्याशित चुनौतियां ला सकता है, खासकर उनकी सेहत को लेकर चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। यदि वे अपनी सेहत को सुधारने में कामयाब रहे तो देश का अगला पीएम अमित शाह की होंगे। हालांकि इसी दौरान अमित शाह को कुछ विवादों या आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन ये उनके करियर को दीर्घकालिक नुकसान नहीं पहुंचाएंगी। ज्योतिषीय संकेतों के अनुसार, अमित शाह भविष्य में प्रधानमंत्री पद के एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं।
Yogi adityanath
3. योगी आदित्यनाथ: कई ज्योतिष योगी आदित्यनाथ की कुंडली में का विश्लेषण करके बताते हैं कि वे भविष्य में भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और उनके नेतृत्व में ही भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। उस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि शनि और मंगल की प्रबल स्थिति के चलते वे और भी ज्यादा दृढ़ और निडर होकर सामने आएंगे। आने वाले समय में उनके प्रभाव और राजनीतिक कद में वृद्धि के संकेत हैं। ज्योतिष मानते हैं कि उन्हें कोई रहस्यमयी बीमारी भी जिसे उन्होंने अपनी पूजा के बल पर काबू में कर रखा है। यदि वे इसे काबू में कर पाए तो उनका पीएम बनता तय है। 
 
4. नितिन गडकरी: शाह और योगी के बाद नितिन गडकरी प्रबल दावेदार हैं। वृश्चिक लग्न की इनकी कुंडली में द्वितीयेश और पंचमेश गुरु कर्म के दशम भाव में बैठे हैं, जिस के कारण उनकी साफ सुथरी छवि बनी है। सूर्य और गुरु की परस्पर केंद्र स्थिति के कारण इन्हें राजनीतिक जगत में अच्छा ओहदा मिला है। इनकी कुंडली में प्रधानमंत्री बनने के योग भी दिख रहे हैं। नितिन गडकरी कि अभी गुरु में राहु की अंतर्दशा चल रही है। इनकी कुंडली में राहु द्वादश भाव में तुला राशि में बैठे हैं। तुला के स्वामी शुक्र लग्न से सप्तम भाव में स्वराशि में बैठे हैं और दशमेश सूर्य के साथ भी हैं। ज्योतिष मानते हैं कि मई 2025 से अगस्त 2026 तक का यह वो समय है जबकि उनके सितारे बुलंदी पर रहेंगे।
 
निष्कर्ष: तीनों की कुंडली का विश्लेषण करें तो अमित शाह की कुंडली सबसे ज्यादा स्ट्रांग है लेकिन योगी आदित्यनाथ की कुंडली के योग भी कम नहीं है। यदि उपयोक्त में से कोई चौथा ही प्रधानमंत्री बनता है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।