आज है श्री विनायक चतुर्थी, श्री गणेश के इन 5 उपायों से मिलेगी सफलता और समृद्धि
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हर माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को श्री गणेश का प्रिय विनायकी चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2022) व्रत किया जाता है। इस बार सोमवार, 26 दिसंबर 2022 को यह व्रत मनाया जा रहा है।
चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित होने के कारण इस दिन गणेश जी का पूजन करने तथा कुछ खास उपायों को करने से जीवन में चारों दिशाओं से सफलता तथा समृद्धि प्राप्त होती है। इतना ही नहीं जीवन के समस्त कष्ट दूर होते है।
यहां पढ़ें 5 खास उपाय-
1. श्री गणेश जी को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। अत: चतुर्थी के दिन श्री गणेश को पूजन के समय सिंदूर का तिलक करने के पश्चात स्वयं की सिंदूर का तिलक करें और फिर श्री गणेश का पूजन करें। मान्यतानुसार सिंदूर सुख-सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, तथा यह श्री गणेश को प्रिय भी होने के कारण सुखमय जीवन बनेगा।
2. जीवन की सभी परेशानियों से निजात पाना हो तो इस दिन श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करते समय 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करने से हर समस्या का हल होता है। सफलता और समृद्धि के लिए यह मंत्र बहुत खास माना गया है।
3. विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश जी को गेंदे का फूल, मोदक और गुड़ का नैवेद्य अर्पित करें। इस उपाय से आपको हर कार्य में सफलता मिलती है।
4. कोई विशिष्ट उपलब्धि अपने जीवन में चाहते हैं तो पूजा में लाल वस्त्र तथा लाल चंदन का प्रयोग करें। यदि मन की शांति चाहिए तो सफेद या पीले वस्त्र धारण करके पूजन करने से लाभ होगा।
5. चतुर्थी के दिन शमी वृक्ष का पूजन करने से श्री गणेश प्रसन्न होते हैं। उन्हें शमी के पत्ते अर्पित करने से दुख, दरिद्रता दूर होती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।