मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Til Dwadashi 2018
Written By

तिल द्वादशी पर तिल से करें श्रीहरि विष्णु का पूजन, सिद्ध होंगे सभी कार्य...

तिल द्वादशी पर तिल से करें श्रीहरि विष्णु का पूजन, सिद्ध होंगे सभी कार्य... - Til Dwadashi 2018
* तिल का दान दिलाएगा समस्त कष्टों से मुक्ति... 
 
धार्मिक पुराणों एवं ज्योतिष के अनुसार माघ मास की कृष्ण पक्ष एवं शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तिल द्वादशी का व्रत किया जाता है। माघ कृष्ण पक्ष का यह व्रत इस वर्ष 13 जनवरी, 2018, शनिवार को किया गया। साथ ही माघ शुक्ल पक्ष का तिल द्वादशी व्रत 28 जनवरी, रविवार को मनाया जाएगा। 
 
इस दिन खास तौर पर भगवान विष्णु का पूजन तिल से किया जाता है तथा पवित्र नदियों में स्नान व दान करने का नियम है। इनसे मनुष्य को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। हमारे धार्मिक पौराणिक ग्रंथ पद्म पुराण में माघ मास के माहात्म्य का वर्णन किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पूजा करने से भी भगवान श्रीहरि को उतनी प्रसन्नता नहीं होती, जितनी कि माघ महीने में स्नान मात्र से होती है। 
 
अत: सभी पापों से मुक्ति और भगवान वासुदेव की प्रीति प्राप्त करने के लिए प्रत्येक मनुष्य को माघ स्नान अवश्य ही करना चाहिए। महाभारत में उल्लेख आया है कि जो मनुष्य माघ मास में तपस्वियों को तिल दान करता है, वह कभी नरक का दर्शन नहीं करता। 
 
माघ मास की द्वादशी तिथि को दिन-रात उपवास करके भगवान माधव की पूजा करने से मनुष्य को राजसूय यज्ञ का फल प्राप्त होता है। अतः इस प्रकार माघ मास एवं स्नान-दान की अपूर्व महिमा है। इस दिन 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' का जाप किया जाना चाहिए। 
 
शास्त्रों में माघ मास की प्रत्येक तिथि पर्व मानी गई है। यदि असक्त स्थिति के कारण पूरे महीने का नियम न निभा सके तो उसमें यह व्यवस्था भी दी है कि 3 दिन अथवा 1 दिन माघ स्नान का व्रत का पालन करें। 
 
'मासपर्यन्तं स्नानासम्भवे तु त्र्यहमेकाहं वा स्नायात्‌।'
 
इतना ही नहीं इस माह की तिल द्वादशी का व्रत भी एकादशी की तरह ही पूर्ण पवित्रता के साथ चित्त को शांत रखते हुए पूर्ण श्रद्धा-भक्ति से किया जाता है तो यह व्रत मनुष्य के सभी कार्य सिद्ध करके उसे पापों से मुक्ति दिलाता है। अत: इस दिन के पूजन-अर्चन का बहुत महत्व है।