मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Thursday Remedies
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2024 (09:49 IST)

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन करें ये खास उपाय, बढ़ेगी धन समृद्धि

गुरुवार के दिन धन बढ़ाने के उपाय

Thursday Remedy
Thursday Worship 
 

HIGHLIGHTS
 
• गुरुवार के चमत्कारी उपाय।
• गुरुवार के दिन धन-समृद्धि कैसे बढ़ाएं।
• गुरुवार को करें ये 5 विशेष उपाय।
Guruvaar ke upay: यदि आप लक्ष्मी-नारायण जी की अपार कृपा प्राप्त करने की चाहत रखते हैं और अपने घर में धन-समृद्धि को बढ़ाने की सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए बहुत की उपयोगी साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं गुरुवार के दिन कौनसे उपाय करने से आपके घर दौड़ी चली आएंगी मां लक्ष्मी, घर में होगा अपार सुख, धन, यश और समृद्धि। 
 
तो आजमाएं बृहस्पतिवार के दिन यह 5 खास उपाय...
 
1. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार केले के पेड़ को शुभ, संपन्नता का प्रतीक माना गया है और इस वृक्ष में साक्षात भगवान श्री विष्णु का वास होता है। अत: गुरुवार के दिन इस वृक्ष का पूजन करने से श्रीहरि प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को धन, सुख-समृद्धि का आशीष प्रदान करते हैं। इसी कारण गुरुवार को यह खास उपाय अवश्‍य करना चाहिए।
 
2. बृहस्पतिवार के दिन 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए तुलसी जी के पेड़ की जड़ में कच्चा दूध चढ़ाएं और धन-समृद्धि बढ़ाने की कामना करें।
 
3. गुरुवार के दिन माता तुलसी का पूजन करके तुलसी जी की जड़ को गंगाजल से धोकर पीले कपड़े में बांध कर घर की तिजोरी में रख दें। इससे भी आपके घर की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।
 
4. हर गुरुवार के दिन पीपल वृक्ष में कच्चा दूध मिला जल अर्पित करें। इस उपाय से भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आप पर कृपा बरसाती है। 
 
5. इस दिन भगवान विष्णु-लक्ष्मी जी के मंदिर जाएं और उन्हें पीले पुष्प अर्पित करें। और पीले रंग की कोई भी मिठाई का भोग लगाएं।  
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ये भी पढ़ें
Lakshmi Mantra: धन और वैभव पाने के लिए मां लक्ष्मी के प्रभावशाली 10 महामंत्र