शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. These 7 good habits can make you rich
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (12:24 IST)

अमीर बना सकती है ये 7 अच्छी आदतें

rupee
Dhanwan banane ke upay: हर कोई अमीर या धनवान बनना चाहता है, लेकिन लाख प्रयास के बाद भी कई लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन ज्योतिष एवं धर्म की धारणा के अनुसार यदि हम 7 अच्‍छी आदतों को अपनाएंगे तो निश्‍चित ही अमीर बन सकते हैं। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि वे कौन सी अच्‍छी आदते हैं।
 
कौनसे लोग अमीर नहीं बन पाते हैं?
पुराणों के अनुसार जो पैर घसीटकर चलता है, दांतों से नाखून चबाता है, हर कहीं थूकता रहता है, गंदगी करता रहता है, निराशावादी है, सूर्योदय के समय भोजन करता है, दिन में सोता है या भीगे पैर अथवा वस्त्रहीन सोता है, निरंतर व्यर्थ की बातें एवं परिहास करता है, अपने अंगों पर बाजा बजाता है, सिर में तेल लगाकर उन्हीं हाथों से अन्य अंगों को स्पर्श करता है, जिस घर में बर्तन बिखरे पड़े रहते हो, भोजन का निरादर होता है, स्त्री एवं माता-पिता का अपमान होता है, जहां हमेशा कलह होती हो, अस्वच्छ वस्त्र धारण करते हों, शाम को सोने वाला, स्त्रियों को तंग करने वाला, अशिष्ट दंपति के झगड़े वाले स्थानों पर लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी का वास होता है जो दरिद्रता प्रदान करने वाली होती है। अलक्ष्मी के पति का नाम दु:सह है अर्थात ऐसे व्यक्तियों को अपार दु:ख भी सहने पड़ते हैं।
 
7 अच्छी आदतें बनाती है अमीर
1. सफाई पसंद : जो व्यक्ति सफाई पसंद है उस पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इसलिए स्वयं को और घर को साफ-सुथरा रखें और हमेशा साफ कपड़े पहनें। नित्य नहाएं। शरीर को जरा भी गंदा न रखें। सुगन्धित इत्र या सेंट का उपयोग करें। रात को सोने से पहले फिटकरी का कुल्ला करके सोएं। किचन को साफ सुधारा बनाकर रखें। रात में झूठे बर्तन न रखें।
 
2. महिलाओं का सम्मान करने वाला : जो व्यक्ति बहन, बेटी, मां और पत्नि सहित सभी महिलाओं का सम्मान करता है और उन्हें किसी भी प्रकार से दुख नहीं पहुंचाता है उस व्यक्ति पर माता लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है। जहां गृहस्वामिनी का सम्मान नहीं होता है, गृहलक्ष्मी उस घर को भी त्याग देती है। इसलिए अगर आप भी अमीर और धनवान बनना चाहते हों तो अपने घर में शांति बनाए रखें और कभी भी किसी प्रकार का कोई क्लेश ना करें अन्यथा लक्ष्मी माता रूठकर आपके घर से जा सकती हैं। 
lakshmi devi ke mantra aur chandra grahan
3. लक्ष्मी पूजा : जो व्यक्ति नित्य लक्ष्‍मी पूजा करता है और नौ वर्ष से कम आयु की कन्‍याओं को शुक्रवार के दिन मिश्री युक्‍त खीर खिलाता है। कन्याओं को हरे वस्त्र और हरी चुड़िया दान करें और उन्हें भोजन कराता है उस पर सभी देवियों की कृपा बनी रहती है। यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें। गरीब को सफेद वस्त्र दान करें। जिस घर में नियमित रूप से अथवा हर शुक्रवार को श्रीसुक्त अथवा लक्ष्मीसुक्त का पाठ होता है वहाँ स्थायी लक्ष्मी का वास होता है। 
 
4. अन्न का अपमान : लक्ष्मी मां इंद्रदेव से कहा कि मेरा एक रूप अन्न भी है। कुछ लोग क्रोध आने पर भोजन की थाली फेंक देते हैं। इस तरह की आदत धन, वैभव एवं पारिवारिक सुख के लिए नुकसानदायक होती है। जहां अन्न का किसी भी रुप में अपमान होता है वहां भी मैं नहीं रहती हूं।
 
5. बचत पर दें ध्यान : सफल और धनवान व्यक्ति बचत पर भी ध्यान देते हैं। बुरे दिनों के लिए व्यक्ति को धन की बचत करनी चाहिए, क्योंकि गरीबी के समय जब सभी आपका साथ छोड़ देंगे तभी यह बचत काम आएगी। धन को वहीं खर्च करें जहां उसकी बहुत जरूरत हो।
 
6. दान देना : समय समय पर मंदिर में या गरीबों को दान देते रहने से व्यक्ति आर्थिक से बाहर निकलकर धनवान बनने की राह पर निकल पड़ता है।
 
7. मांगों तो मिलेगा : ईश्‍वर के पास हर कोई मांगने जाता है लेकिन धन्यवाद देने कितने लोग जाते होंगे? आपको जीवन में अब तक जो भी मिला है उसके लिए ईश्वर, प्रकृति या किसी भी व्यक्ति को दिल से धन्यवाद दो। धन्यवाद की ताकत को समझो। प्रतिपल धन्यवाद के लिए तैयार रहो, क्योंकि आगे भी आपको बहुत कुछ मिलने वाला है। ईश्वर, प्रकृति या आकाश के पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन यदि आपके पास किसी वस्तु को पाने के लिए जी-भर की भी चाहत नहीं है तो वह नहीं मिलेगी। आपकी चाहत या मांग में ताकत होना चाहिए। उससे मांगते वक्त मन में विश्वास रखो। आपकी मांग स्पष्ट होना चाहिए। पहले कोई भी एक वस्तु मांगें और उसके मिलने का विश्‍वास के साथ इंतजार करें, तो वह निश्‍चित मिलेगी। आपकी इच्छा या मांग बदलती रहेगी तो इंतजार लंबा होता जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
क्रिसमस : ईसा मसीह के जीवन की पहेलियाँ