मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. shani ki sade sati 2020
Written By

शनि की साढ़ेसाती किन राशियों को करेगी प्रभावित

शनि की साढ़ेसाती किन राशियों को करेगी प्रभावित - shani ki sade sati 2020
शनि ग्रह के गोचर गणना के अनुसार अभी धनु और मकर राशि में शनि साढ़े साती का प्रभाव चल रहा था। 24 जनवरी से कुंभ राशि के लिए साढ़े साती का पहला चरण भी शुरू हो गया है। आइए जानते हैं साल 2020 में कौन सी राशियां शनि के घेरे में आएंगी।
 
मेष
24 जनवरी से शनि ने धनु से मकर राशि में प्रवेश ‍किया है। ऐसे में मेष राशि के जातकों को शनि से डरने की जरुरत नहीं है। आपके ऊपर शनि की साढ़े साती का प्रभाव नहीं रहेगा।
 
वृष
शनि के मकर राशि में गोचर से वृषभ राशि वाले जातकों पर शनि की ढैय्या उतरेगी। 2020 में शनि की साढ़े साती से कोई भी नाता नहीं है।
 
मिथुन
इस वर्ष मिथुन राशि में शनि की साढ़े साती नहीं है। लेकिन ढैय्या का प्रभाव रहेगा।
 
कर्क
इस राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़े साती का प्रभाव नहीं रहेगा।
 
सिंह
इस राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़े साती का प्रभाव नहीं रहेगा।
 
कन्या
आपके ऊपर शनि की साढ़े साती का असर नहीं होगा।
 
तुला
तुला राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का कोई भी असर नहीं पड़ेगा।
 
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों पर अभी साढे़साती चल रही है लेकिन 24 जनवरी 2020 के बाद इस राशि के जातकों की कुंडली से शनि की साढ़े साती खत्म हो जाएगी।
 
धनु
साल 2020 में धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा। आपके ऊपर शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण रहेगा।
 
मकर
 24 जनवरी 2020 को शनि का गोचर आपकी राशि में ही हो गया है।आपके ऊपर इसका दूसरा चरण रहेगा।
 
कुंभ
24 जनवरी 2020 के बाद कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का प्रथम चरण शुरु हो रहा है जो अगले 5 वर्षों तक रहेगा।
 
मीन
 मीन राशि के जातकों की कुंडली में शनि की साढ़े साती नहीं है।