* 2017 की शनि साढ़े साती : शनि धनु राशि में, जानें क्या उपाय करें...
शनि ने 26 जनवरी 2017 से वृश्चिक राशि को छोड़कर धनु राशि में प्रवेश कर लिया है, तब से तुला राशि के जातकों पर चल रही साढ़ेसाती खत्म हो गई और मकर राशि वाले जातकों के लिए साढ़ेसाती शुरू हो गई।
विभिन्न राशियों पर शनि की साढ़ेसाती अवधि जानिए -
तुला राशि - (र, राशि, रू, रे, रो, ता, त, तू, ते, तो, ती) 26 जनवरी 2017 तक।
वृश्चिक राशि - ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, या, यी, यू, य) 24 जनवरी 2020 तक।
धनु राशि - (ये, यो, ध, धा, धी, धू, भ, भा, भी, भू, भे) 18 जनवरी 2023 तक।
मकर राशि - (भो, ज, जा, जी, जे, जो, जौ, ख, खी, खू, खो, ग, गा, गी) 29 मार्च 2025 तक।
आगे पढ़ें शनि की साढ़ेसाती दूर करने के उपाय :-
शनि की साढ़ेसाती दूर करने के उपाय :-
शनि कर्म के हिसाब से फल देते है। जिन जातकों को शनि की साढ़ेसाती चल रही हैं, उन्हें शनि के लिए निम्न उपाय अपनाने चाहिए।
* शनि की साढ़ेसाती के जातकों को शनि के लिए छाया दान करना चाहिए।
* काली गाय की सेवा करें।
* झूठी गवाही न दें।
* सत्य वचन बोलें।
* शनि के लिए लोहे व काली वस्तुओं का दान करें।
* पीपल की सेवा करें।
* सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा का पाठ करें।
स्कंध पुराण के अंतर्गत उल्लेखित अवंतिका खंड मे 84 महादेव का उल्लेख किया है। इसके अंतर्गत 54वें नंबर पर श्री स्थावरेश्वर महादेव मंदिर में ॐ शनैश्चराय नमः बीज मंत्र का जाप करके तिल के तेल से रूद्राभिषेक व काले अंगूर के रस से रूद्राभिषेक करके साढेसाती में कष्ट से निवारण पा सकते है और पूर्वजन्म में किए गए पाप कर्म के लिए क्षमा मांगे व सत्कर्म करें, झूठी गवाही न दें और सत्य का आचरण करें।