1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. shadi ke yog 2021 me
Written By

इस साल 2021 में वसंत पंचमी पर भी नहीं हो पाएगी शादी

shadi
साल 2021 में वसंत पंचमी 16 फरवरी को है। शास्त्रों में इसे भी शादी जैसे मांगलिक कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है, लेकिन शुक्र तारा अस्त होने की वजह से इस दिन विवाह योग नहीं बन रहे हैं। शुक्र तारा विवाह योग में उदित होना जरूरी है। इसके अस्त होने के कारण इस दिन भी विवाह का योग नहीं बन रहा है।
 
साल 2021 में विवाह मुहूर्त

ये भी पढ़ें
बुध ग्रह का रत्न है 'पन्ना', कई बातों के लिए है लाभकारी, जानें 18 खास बातें