गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Raksha bandhan and astrology

रक्षाबंधन: किस रंग की राखी बांधें अपने भाई को (जानें राशिनुसार)

रक्षाबंधन: किस रंग की राखी बांधें अपने भाई को (जानें राशिनुसार) - Raksha bandhan and astrology
* जानिए इस राखी पर बहनें कौन-सा रक्षासूत्र बांधें अपने भाई को... 
राशि के अनुसार बांधें अपने भाई को राखी...
 

 

रक्षाबंधन यानी पवित्र रिश्ते का पर्व। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांध अपना स्नेह, आशीर्वाद और रक्षा की कामना करती हैं। ऐसे तो रक्षासूत्र के सभी रंग अच्छे होते हैं, परंतु यदि राशि के अनुसार रंग की राखी बांधी जाए तो वह विशेष लाभदायी होता है। 
 
तो आइए, जानते हैं कौन सी राशि वाले को कौन से रंग की राखी बांधें...
 
आगे पढ़ें 12 राशियों के संग राखी के रंग... 
 
 


 


* यदि आपके भाई की राशि मेष है, तो उन्हें लाल रंग की राखी बांधें, यह सकारात्मक ऊर्जा देगी। 
 

 


 


* यदि आपके भाई की राशि वृषभ है, तो उन्हें सफेद रंग की राखी बांधें, यह मानसिक शांति देगी। 
 


 


 


* यदि आपके भाई की राशि मिथुन है, तो उन्हें हरे रंग की राखी बांधें, यह उनकी वैचारिक शक्ति बढ़ाएगी। 
 
 


 


* यदि आपके भाई की राशि कर्क है, तो उन्हें चमकीले सफेद रंग की राखी बांधें, यह भावनात्मक रिश्ते मजबूत बनाएगी। 
 
 


 


* यदि आपके भाई की राशि सिंह है, तो उन्हें सुनहरे पीले रंग या गुलाबी रंग की राखी बांधें, यह नेतृत्व प्रदान करेगी। 
 

 


 


* यदि आपके भाई की राशि कन्या है, तो उन्हें हरे रंग की राखी बांधें, यह शुभ परिणाम लाएगी। 
 
 


 


* यदि आपके भाई की राशि तुला है, तो उन्हें सफेद रंग की राखी बांधें, यह न्याय करने की शक्ति प्रदान करेगी। 
 
 


 




* यदि आपके भाई की राशि वृश्चिक है, तो उन्हें चांदी की राखी बांधें, यह शांति व रोग से मुक्ति प्रदान करती है। 
 
 


 


* यदि आपके भाई की राशि धनु है, तो उन्हें पीले रंग की राखी बांधें, यह उन्हें मानसिक शांति प्रदान करेगी। 
 
 


 


* यदि आपके भाई की राशि मकर है, तो उन्हें नीले रंग की राखी बांधें, यह उन्हें कार्यों में सफलता प्रदान करेगी। 
 
 


 


* यदि आपके भाई की राशि कुंभ है, तो उन्हें नीले रंग की राखी बांधें, यह मनोबल बढ़ाती है। 
 

 


 


* यदि आपके भाई की राशि मीन है, तो उन्हें सुनहरे पीले रंग की राखी बांधें, यह मानसिक शांति प्रदान करती है। 
 


 


 


* यदि भाइयों को अपनी बहन न हो, तो वह मित्र की बहन या ब्राह्मण से राखी बंधाए और यदि कोई बहन को भाई न हो तो वह श्रीकृष्ण भगवान को राखी बांधें।