पूजा का नारियल खराब निकले तो प्रसन्न हो जाएं
अक्सर ऐसा होता है कि मंदिर में या पूजा के लिए घर में चढ़ाए जाने वाला नारियल खराब निकल जाता है। खराब नारियल हमारा मूड भी खराब कर देता है लेकिन आज हम आपको ऐसी जानकारी दे रहे हैं कि आप उस खराब नारियल को देखकर प्रसन्न हो जाएंगे।
विद्वानों का मत है कि पूजा में चढ़ाया गया नारियल के खराब निकलने का मतलब अशुभ नहीं होता, बल्कि इसके पीछे ईश्वर का यह संकेत है कि उन्होंने पूजा ग्रहण कर ली है और साथ में आपका चढ़ाया प्रसाद भी। इस खराब नारियल का मतलब यह है कि जिस मनोकामना के लिए पूजा की गई है वह अवश्य पूरी होगी। इस समय आप भगवान के सामने अपनी जो भी इच्छाएं जाहिर करेंगे वो जरूर पूरी होगी। वहीं अगर आपका नारियल सही निकलता है तो तो उसे सभी के बीच बांट देना चाहिए। ऐसा करना शुभ होता है।