बुधवार, 24 दिसंबर 2025
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. do and don'ts about laughing
Written By

5 ऐसी जगह जहां हंसना करोड़ों पाप के बराबर है

हंसना
हम सभी सामाजिक जीवन में सुख और दुख में शामिल होते हैं। प्रत्येक स्थिति के लिए कुछ सामाजिक और नैतिक मर्यादाएं होती हैं। मर्यादा के विरूद्ध व्यवहार करना अशोभनीय माना जाता है। शास्त्रों में 5 ऐसी परिस्थितियां या अवस्था बताई हैं जिनमें हंसने से करोड़ों गुना पाप लगता है। 
 
1. श्मशान में
2. अर्थी के पीछे
3. शोक में
4. मन्दिर में
सोशल मीडिया से साभार 
ये भी पढ़ें
बारिश में भीगने का शौक है, तो सेहत के 5 टिप्स आपके लिए हैं