शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Paush maas
Written By

Paush maas 2019 : पौष मास हो गया है आरंभ, सूर्य सा सौभाग्य चमकाना है तो 11 बातें याद रखें

Paush maas 2019 : पौष मास हो गया है आरंभ, सूर्य सा सौभाग्य चमकाना है तो 11 बातें याद रखें - Paush maas
पौष के महीने में सूर्य की उपासना की जाती है. ये महीना सूर्य देव की पूजा के लिए विशेष महत्‍व रखता हैI मान्यता है कि अगर पौष के महीने में नियमित सूर्य देव की उपासना की जाए तो सालभर व्‍यक्‍ति स्‍वस्‍थ और संपन्‍न जीवन जीता हैI उसका भाग्य सूर्य की भांति चमक उठता है. इस साल पौष का महीना 13 दिसंबर से शुरु होकर अगले साल 10 जनवरी तक रहेगाI
पौष माह में करें सूर्यदेव की पूजा
 
1. रोज़ सुबह उठकर स्‍नान के बाद तांबे के लोटे से सूर्य को अर्घ्‍य दें। 
2. जल में रोली और लाल रंग के पुष्‍प जरूर डालें। 

3. जल चढ़ाते समय ‘ऊं आदित्‍याय नम:’ मंत्र का जाप करें।

4. इस माह में गर्म कपड़े और अनाज का दान करें।

5. इस माह में लाल रंग के वस्‍त्रों का प्रयोग करने से भाग्‍य में वृद्धि होती है। 

6. इस माह में नमक का सेवन कम या ना के बराबर करना चाहिए। 

7. चीनी की जगह गुड़ का सेवन करें।

8. मेवे और स्निग्‍ध चीज़ों का प्रयोग करें। 

9. अजवायन, लौंग और अदरक का इस्‍तेमाल हितकारी है। 

10. इस महीने में ठंडे पानी का प्रयोग बिलकुल ना करें। 

11. बासी खाने से दूर रहें। 
ये भी पढ़ें
लाल किताब के अनुसार दक्षिणमुखी मकान के भयंकर 6 नुकसान, जानिए उपाय