शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. kharmas me kar sakte hain 5 kaam
Written By

खरमास 2019 : डरें नहीं, 5 काम आप कर सकते हैं मलमास में भी...

खरमास 2019 : डरें नहीं, 5 काम आप कर सकते हैं मलमास में भी... - kharmas me kar sakte hain 5 kaam
सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास यानि मलमास का आरंभ हो गया। हिन्दू धर्म और ज्योतिष की दृष्टि से इस माह में शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। इसके बाद जब सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा, तभी से शुभ कार्यों को शुरु किया जाएगा।
 
वैसे तो इस माह में किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों को नहीं किया जाता, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में आप आवश्यक शुभ कार्यों को संपन्न कर सकते हैं। ज्योतिष अनुसार वे कौन सी परिस्थितियां है, हम आप को बता रहे हैं - 
1 अगर आप प्रेम-विवाह करना चाहते हैं, तो इस समय कर सकते हैं, कोर्ट मैरिज में किसी प्रकार से खरमास बाधक नहीं बनता।
2 अगर कुंडली में बृहस्पति धनु राशि में हो तो इस स्थिति में भी इस माह में शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
3 नियमित किए जाने वाले शुभ कार्य या धार्मिक अनुष्ठान में खरमास का कोई बंधन नहीं होता। अत: इस प्रकार के कार्य आप इस माह में कर सकते हैं।
4 सीमान्त, जातकर्म और अन्नप्राशन आदि कर्म पहले से तय होने पर इस अवधि में किए जा सकते हैं।
5 अगर आप गया में किसी का श्राद्ध करने वाले हैं तो इसमें भी खरमास का कोई बंधन नहीं होता।
ये भी पढ़ें
Vastu Tips for Kids room : आपके बच्चों का कमरा कैसा है, जानिए काम की बातें