शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Papankusha Ekadashi muhurat
Written By

पापांकुशा एकादशी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पारण का समय

पापांकुशा एकादशी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पारण का समय - Papankusha Ekadashi muhurat
आज पापांकुशा एकादशी है। यह एकादशी आश्विन शुक्ल ग्यारस के दिन मनाई जाती है। यह एकादशी समस्त पापों से मुक्ति देकर स्वर्ग प्राप्ति दिलाती है। इस दिन श्रीहरि नारायण विष्णु का पूजन किया जाता है। जानिए शुभ मुहूर्त और पारण का समय... 
 
पापांकुशा एकादशी पूजन के शुभ मुहूर्त- 
 
आश्विन शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारंभ सोमवार, 26 अक्टूबर को सुबह 09 बजे से शुरू हो गया है तथा पापांकुशा एकादशी तिथि की समाप्ति अगले दिन यानी मंगलवार 27 अक्टूबर को दिन में 10.46 मिनट पर होने से पापांकुशा एकादशी का यह व्रत 27 अक्टूबर किया जाएगा।
 
पापांकुशा एकादशी के दिन पारण का समय निम्नानुसार रहेगा- 
 
एकादशी का उपवास रखने वाले भक्तों को अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण कर लेना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि के समापन से पूर्व करना होता है। अत: पापांकुशा एकादशी के व्रत पारण का समय बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 को सुबह 06.30 मिनट से प्रात:काल 08.44 मिनट के बीच कर लेना अतिउत्तम रहेगा। 

ये भी पढ़ें
शरद पूर्णिमा के दिन क्या करें और क्या नहीं, जानिए