इस नवरात्रि राशि अनुसार प्रसाद से प्रसन्न करें देवी को, शुभ मंत्रों का भी करें जाप
मां दुर्गा अपने भक्तों की हर मुसीबत से रक्षा कर उत्तम जीवन देती है। यश, धन, लक्ष्मी, वैभव सभी प्रदान करती है। भक्त मां की भक्ति कर हर सुख प्राप्त कर सकता है, इस नवरात्रि अपनी राशि अनुसार भोग लगाकर अपने मनोरथ पूर्ण करें।
आइए जानते हैं नवरात्रि में राशि अनुसार मंत्र और प्रसाद-
मेष- मालपुए का भोग लगाएं, ॐ दुं दुर्गाय नम: का जाप करें।
वृषभ- रबड़ी का भोग लगाएं और ॐ गौरी नम: का जाप करें।
मिथुन- पपीते का भोग लगाएं और ॐ धात्री नम: का जाप करें।
कर्क- दूध का भोग लगाएं और ॐ जया नम: का जाप करें।
सिंह- अनार का भोग लगाएं और ॐ मंगलाकाली नम: का जाप करें।
कन्या- खीर का भोग लगाएं और ॐ विजया नम: का जाप करें।
तुला- सिंघाड़े का भोग लगाएं और ॐ लक्ष्मीभ्यो नम: का जाप करें।
वृश्चिक- गुड़ की वस्तु का भोग लगाएं और ॐ शिवाय नमः का जाप करें।
धनु- पान का बीड़ा चढ़ाएं और ॐ गजननाये नम: का जाप करें।
मकर- नारियल भेंट रखें और ॐ मेधायै नम: का जाप करें।
कुंभ- हलवा के भोग लगाएं और ॐ स्वधायै नम: का जाप करें।
मीन- पंचमेवे का भोग लगाएं और ॐ पद्मायै नम: का जाप करें।