किस्मत चमका सकते हैं मंगलवार के ये 10 उपाय, जरूर जानें...
धर्म और ज्योतिष के अनुसार मंगलवार का दिन मंगल ग्रह और हनुमान जी का माना जाता है। इस दिन आप हनुमान जी की विशेष आराधना और मंगल के उपाय कर, अपनी किस्मत का ताला खोल सकते हैं। धन प्राप्ति और समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार के दिन आजमाएं ये 10 सरल छोटे-छोटे उपाय -
-
हनुमान मंदिर जाएं और पवित्र मन से हनुमान जी से संकटों और दरिद्रता को दूर करने की प्रार्थना करें।
-
साथ ही हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं।
-
मंगलवार के दिन बजरंगबली को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं।
-
मंगलवार को हनुमानजी की पूजा-अर्चना और उनका ध्यान करने से मंगल दोष का प्रभाव दूर होता है।
-
बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए 108 बार मंत्र निम्न का जाप करें। मंत्र- 'ॐ श्री हनुमंते नमः' या 'ॐ रामदूताय नम:', इनमें से किसी भी एक मंत्र की माला प्रति मंगलवार जपें।
-
'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' मंत्र बोल कर घर से प्रस्थान करें।
-
लाल वस्त्र पहनें या लाल कपड़ा साथ रखें।
-
घर से निकलने से पहले शहद का सेवन करें।
-
इस दिन कांटा, छुरी, कैंची, नेल कटर आदि धारदार वस्तुएं कभी भी ना खरीदें।