शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Love tips mithun rashi
Written By

Love Rashifal : मिथुन राशि के लिए कैसा होगा 14 फरवरी का दिन, जानिए लव टिप्स

Love Rashifal : मिथुन राशि के लिए कैसा होगा 14 फरवरी का दिन, जानिए लव टिप्स - Love tips mithun rashi
* रोमांस के मामले में आपको किसी उलझन का सामना करना पड़ सकता है।
*अपनी लव लाइफ को बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
*आपके साथी आपसे बहुत उम्मीदें लगाए रहेंगे। 
*संभावना : आपके दिल का हाल आपके पार्टनर जरूर समझेंगे पर जवाब थोड़ा सोच-समझकर देंगे।
*संगत साथी : तुला एवं कुंभ।
*शुभ रंग : आपके लिए पीला रंग बहुत ही बढ़िया रहेगा। 
*सफलता की संभावना : 83 प्रतिशत। मन की बात खुलकर करें ।
*शुभ समय : सायं 4:40 से 6:15 तक 
 
Gift Ideas : पीले फूल जो हरी पत्तियों से घिरे हों, ऐसे गुलदस्ते भेंट में दें।
दिल की शक्ल का एक बड़ा कैंडल दे सकते हैं। 
उपाय- सुबह सबसे पहले माता शाकम्भरी का पूजन पीले रंग के पुष्पों से करें।

ये भी पढ़ें
Love Rashifal : कर्क राशि के लिए कैसा होगा 14 फरवरी का दिन, जानिए लव टिप्स