शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. kundli me dhan yog
Written By

क्या आप जानते हैं आपकी कुंडली में लिखे हैं अचानक धन प्राप्ति के विशेष योग, पढ़ें 15 खास बातें

क्या आप जानते हैं आपकी कुंडली में लिखे हैं अचानक धन प्राप्ति के विशेष योग, पढ़ें 15 खास बातें - kundli me dhan yog
जानिए कुंडली और अनायास धन‍ प्राप्ति योग, पढ़ें 15 खास बातें
 
 
* लग्नेश द्वितीय भाव में तथा द्वितीयेश लाभ भाव में हो।
 
 
* चंद्रमा से तीसरे, छठे, दसवें, ग्यारहवें स्थानों में शुभ ग्रह हों।
 
* पंचम भाव में चंद्र एवं मंगल दोनों हों तथा पंचम भाव पर शुक्र की दृष्टि हो।
 
* चंद्र व मंगल एकसाथ हों, धनेश व लाभेश एकसाथ चतुर्थ भाव में हों तथा चतुर्थेश शुभ स्थान में शुभ दृष्ट हो।
 
* द्वितीय भाव में मंगल तथा गुरु की युति हो।
 
* धनेश अष्टम भाव में तथा अष्टमेश धन भाव में हो।
 
* पंचम भाव में बुध हो तथा लाभ भाव में चंद्र-मंगल की युति हो।
 
* गुरु नवमेश होकर अष्टम भाव में हो।
 
* वृश्चिक लग्न कुंडली में नवम भाव में चंद्र व बृहस्पति की युति हो।
 
* मीन लग्न कुंडली में पंचम भाव में गुरु-चंद्र की युति हो।
 
* कुंभ लग्न कुंडली में गुरु व राहु की युति लाभ भाव में हो।
 
* चंद्र, मंगल, शुक्र तीनों मिथुन राशि में दूसरे भाव में हों।
 
* कन्या लग्न कुंडली में दूसरे भाव में शुक्र व केतु हो।
 
* तुला लग्न कुंडली में लग्न में सूर्य-चंद्र तथा नवम में राहु हो।
 
* मीन लग्न कुंडली में ग्यारहवें भाव में मंगल हो।
 
ये भी पढ़ें
महाभारत काल के ये 9 लोग आज भी हैं जिंदा